scorecardresearch
 

कूपन से ही अधिकतर सामान खरीदता है ये अरबपति, कूपन से जीती साइकिल से ही चलता है

75 साल के जापानी बुजुर्ग हिरोटो किरितानी, जिन्हें 'गॉड ऑफ फ्रीबीज' के नाम से जाना जाता है. अपनी अनोखी लाइफस्टाइल के चलते इंटरनेट पर छा गए हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद किरितानी हर दिन कूपन और मुफ्त ऑफर्स का पूरा फायदा उठाते हैं.

Advertisement
X
कूपन से ही अधिकतर सामान खरीदता है ये अरबपति( Image Credit-Youtube)
कूपन से ही अधिकतर सामान खरीदता है ये अरबपति( Image Credit-Youtube)

75 साल के जापानी बुजुर्ग हिरोटो किरितानी, जिन्हें 'गॉड ऑफ फ्रीबीज' के नाम से जाना जाता है. अपनी अनोखी लाइफस्टाइल के चलते इंटरनेट पर छा गए हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद किरितानी हर दिन कूपन और मुफ्त ऑफर्स का पूरा फायदा उठाते हैं.

Advertisement

करोड़पति बनने का सफर, शोगी से शुरू हुई कहानी
किरितानी, जो जापानी शतरंज जैसे खेल शोगी के पेशेवर खिलाड़ी थे, ने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में सिक्योरिटीज फर्म में टीचर के तौर पर की. वहीं पर उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के गुर सीखे और अपनी पहली 10 करोड़ येन (5.29 करोड़ रुपये) की कमाई की. 2024 तक उनकी संपत्ति बढ़कर 60 करोड़ येन (31.5 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई.

2008 की मंदी के बाद कंजूसी का जुनून
2008 के स्टॉक मार्केट क्रैश में 20 करोड़ येन का नुकसान झेलने के बाद किरितानी ने ठान लिया कि अब एक भी पैसा बेकार नहीं जाएगा. उन्होंने 1000 से ज्यादा कंपनियों के शेयर खरीदकर उनके कूपन और शेयरहोल्डर परक्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया.

शेयरहोल्डर परक्स उन विशेष लाभों को कहते हैं, जो कंपनियां अपने शेयरधारकों को देती हैं. इनमें डिस्काउंट कूपन, मुफ्त प्रोडक्ट सैंपल, फ्री टिकट्स, गिफ्ट्स, बोनस, और कंपनी इवेंट्स में शामिल होने का मौका शामिल है. कुछ कंपनियां अतिरिक्त लाभ जैसे बोनस शेयर या डिविडेंड भी देती हैं, जो निवेशकों की वफादारी बनाए रखने में मदद करते हैं.

Advertisement

फ्री कूपन के पीछे भागते हैं हर दिन
किरितानी हर सुबह टोक्यो की सड़कों पर अपने कूपन से खरीदी गई साइकिल से निकलते हैं. वो मुफ्त खाने के लिए रेस्टोरेंट जाते हैं. फ्री जिम में एक्सरसाइज करते हैं और यहां तक कि फ्री मूवी टिकट्स के जरिए हर साल 140 फिल्में देखते हैं.मजेदार बात ये है कि वो फिल्मों के प्लॉट पर ध्यान नहीं देते, बल्कि थिएटर की आरामदायक सीट्स पर सो जाते हैं.

किरितानी का मानना है कि कूपन का सही इस्तेमाल करना उनके जीवन का उद्देश्य बन गया है.उनकी अनोखी कहानी ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस लाइफस्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement