ब्रिटेन से चीन के बीच 7,500 मील लंबी पहली रेल माल ढुलाई सेवा शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस सेवा के तहत 30 कंटेनरों में व्हिस्की, सॉफ्ट ड्रिंक्स, विटामिन्स और दवाइयों समेत ब्रिटेन के समानों की ढुलाई की जाएगी.
स्टैनफोर्ड-ले-होप स्थित डीपी वर्ल्ड लंदन गेटवे रेल टर्मिनल से एक डीबी कार्गो लोकोमोटिव चीन के झेजियांग प्रांत में यिवु शहर के लिए रवाना होगा. यह रेलगाड़ी 27 अप्रैल को झेजियांग प्रांत के यिवु शहर पहुंचने से पहले फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस और कजाकस्तान से होते हुए गुजरेगी.
यह रेल सेवा चीन के 'वन बेल्ट, वन रोड' कार्यक्रम का हिस्सा है. डीपी वर्ल्ड के प्रमुख कार्यकारी सुल्तान अहमद बिन सुलायेम ने इसे 'व्यापार का एक महत्वपूर्ण अवसर' बताया.
उन्होंने कहा, 'हम ब्रिटेन, चीन और पूरी दुनिया के बीच व्यापार को और अधिक बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.' चीन से ब्रिटेन पहली मालवाहक रेल तीन माह पहले पहुंची थी.