फैशन की दुनिया में कब क्या आ जाए, कोई कह नहीं सकता. इन दिनों एक अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड वायरल हो रहा है-एक पैर की जींस, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इसे फ्रेंच लग्जरी ब्रांड Coperni ने दुनिया के सामने पेश किया है.
इस जींस की कीमत ₹38,330 ($440) है. कुछ फैशन प्रेमी इसे नया ट्रेंड मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे 'बेतुका' और 'अव्यवहारिक' बता रहे हैं.
इंफ्लुएंसर ने पहनी तो पति ने उड़ाया मजाक!
टिकटॉक स्टार क्रिस्टी सारा, जिनके 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ने इस जींस को ट्राई किया और इसे 'इंटरनेट की सबसे विवादित जींस' बताया. लेकिन उनके पति डेसमंड ने इसे देखकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोई इसे पहन ही नहीं सकता!
देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं. किसी ने कहा कि यह जींस ऐसी लग रही है जैसे कोई एक पैर बाहर निकालकर सोता है, तो किसी ने सवाल किया कि क्या यह सच में ट्रेंड में है और लोग इसे पहनकर सड़क पर चलेंगे. वहीं, किसी का कहना था कि जब यह ट्रेंड में आ जाएगा तो यह जींस भी सामान्य लगने लगेगी.
जींस SOLD OUT! लोग खुद काटने लगे पुरानी जींस
भले ही सोशल मीडिया पर लोग इसे ट्रोल कर रहे हों, लेकिन Coperni की यह जींस एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल और मीडियम साइज में पूरी तरह SOLD OUT हो चुकी है. जिन लोगों को ये नहीं मिली, वे अब अपनी पुरानी जींस को एक पैर से काटकर इस ट्रेंड को फॉलो करने लगे हैं.
क्या ये फैशन का नया भविष्य है?
Coperni के मुताबिक, ये डिजाइन 'पारंपरिक फैशन से अलग' है और हाई-वेस्टेड शॉर्ट्स को सिंगल-लेग बूटकट सिलुएट से जोड़ता है. इससे पहले Louis Vuitton और Bottega Veneta भी असिमेट्रिकल फैशन के साथ प्रयोग कर चुके हैं.