एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हरकत की है, जिसकी जितनी सजा दी जाए कम है. उसने पत्नी को ड्रग्स देकर कम से कम 51 पुरुषों से उसका रेप करवाया. वो घटना की रिकॉर्डिंग भी करता था. ये रेप साल 2011 से 2020 के बीच हुए हैं. मामला फ्रांस का है. आरोपी की पहचान डॉमिनिक पी के तौर पर हुई है. जो पेंशनर है. उसकी शादी को 50 साल हुए हैं. वहीं पत्नी को जब इसका पता चला तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उसने दर्दभरे शब्दों में अपनी बात रखी और कहा कि पति को तलाक दे रही है.
मिरर यूके ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया है कि डॉमिनिक कथित तौर पर अपनी पत्नी के शाम के खाने में एंटी-एंजाइटी ड्रग्स लोराजेपम मिलाया करता था. इसके बाद वो अपनी सोती हुई पत्नी का रेप करने के लिए कथित 'गेस्ट्स' को घर पर बुलाता था. साल 2020 में मामले की जांच शुरू हुई थी. जिसके बाद 26 से 73 साल की उम्र के कुल 51 पुरुषों की पहचान हुई. इन्हें गिरफ्तार कर इनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया. घटना एविगनन शहर में हुई है.
पुरुषों को कैसे ढूंढता था पति?
संदिग्ध पति फ्रांस के इंटरनेट फोरम 'a son insu' पर पुरुषों को ढूंढता था. यहां ये महिला की इजाजत के बिना या उसे ड्रग्स दिए जाने के दौरान उसके साथ किस तरह की अश्लील गतिविधि की जाए इस पर चर्चा करते थे. प्राथमिक जांच में अधिकारियों को तीन साल पहले वीडियोज के बारे में पता चला था. तब आरोपी हिडन कैमरा के जरिए चेंजिंग रूम में महिला की रिकॉर्डिंग करते पकड़ा गया था. फिर उसके कंप्यूटर में कई अश्लील वीडियो मिले. यहां उसने सभी वीडियो 'अब्यूज' नाम की फाइल में रखे थे.
फ्रांस के अखबार के अनुसार, सैकड़ों वीडियोज में तारीख, नाम, की गई गतिविधि को टाइटल के तौर पर लिखा गया. जांचकर्ताओं को पता चला कि 83 पुरुषों ने महिला के साथ 92 बार यौन उत्पीड़न किया है. बाकी के पुरुषों की पहचान का काम अभी जारी है. आरोपी पति ने रेप के लिए आने वाले पुरुषों का तंबाकू या परफ्यूम इस्तेमाल करना बैन कर दिया था, ताकि उसकी महक से पत्नी न जाग जाए. इसके बाद वो इनके हाथ गर्म पानी में धुलवाता था, ताकि शरीर के तामपान का पत्नी को पता न चल सके. वो इन्हें रसोई में कपड़े बदलने को कहता था, ताकि बेडरूम में गलती से कोई कपड़ा न छूट जाए.
रेप की बात से ही कर दिया इनकार
घर आने वाले पुरुषों को पास के स्कूल के पास अपने वाहन खडे़ करके आना होता था. वो अंधेरे में चलकर घर आते थे, ताकि पड़ोसियों को शक न हो. पकड़े गए लोगों का दावा है कि उन्हें इस बात का पता नहीं था कि शख्स की पत्नी को इसकी खबर नहीं है. एक शख्स ने तो रेप की बात से ही इनकार कर दिया. उसने कहा, 'वो उसकी पत्नी है, वो जो चाहे उसके साथ कर सकता है.'
अभियोजकों का कहना है कि 'किसी ने भी महिला की ऐसी हालत देखने के बाद अपने पैर पीछे नहीं खींचे. पति ने किसी भी पुरुष के खिलाफ हिंसा या धमकी का इस्तेमाल नहीं किया, ताकि रेप होते रहें. हर शख्स उस स्थिति में था कि रेप करने से खुद को रोक सकता था और वहां से जा सकता था.' जब शुरुआती जांच के दौरान पीड़ित महिला से नवंबर 2020 में अपने पति के बारे में बात करने को कहा गया तो उसने कहा कि वो 'महान', 'दयालु और देखभाल करने वाला' था. लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसा अपराध कर देगा.
महिला को वीडियोज के बारे में बताया गया
उसने कहा कि पति पार्टनर बदलते रहने के बारे में बोलता था लेकिन वो मना कर देती थी क्योंकि वो बिना फीलिंग्स के किसी का खुद को छूना पसंद नहीं करती है. जब पुलिस ने उसे वीडियोज के बारे में बताया, तो उसने अतीत की याद के टुकड़े जोड़ना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसे फ्लैशबैक्स दिखते थे और अचानक थकावट और दिमाग ठीक से न चलने के पीछा का कारण ड्रग्स हो सकता है.
जब मेडिकल जांच की गई तो पता चला कि महिला चार यौन संचारित बीमारियों से पीड़ित है. अगर इन्वेस्टिगेटिंग मजिस्ट्रेट अभियोजन पक्ष की दलीलें मानेगें, तो इस मामले में अगले साल की शुरुआत में 'ऐतिहासिक सुनवाई' होने की संभावना है. जिसमें अपना बचाव करने के लिए 52 पुरुष कठघरे में खड़े होंगे. वहीं पीड़ित महिला ने पति से तलाक लेने के लिए अर्जी दायर कर दी है.