बीते दिनों फ्रांस से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. इसमें एक 71 साल के शख्स Dominique Pelicot ने अपनी ही पत्नी Gisele Pelicot के रेप के लिए 10 सालों तक लगातार अंजान मर्दों को घर बुलाया. आरोप है कि उसने लगभग 72 मर्दो से 92 बार अपनी पत्नी का रेप कराया. वह गिजेल को लगातार ड्रग के नशे में रखता था जिससे उसे अपने साथ हुए दुष्कर्मों का अहसास भी नहीं होता था.
92 बार रेप के बाद बहुत कुछ झेलना था
अब जब मामला खुला और अदालत में पहुंचा तो मानो पीड़िता गिजेल को अभी और भी बहुत कुछ झेलना था. दरअसल, गिजेल ने मुकदमे को पब्लिक न करने के लिए गुमनाम रहने के अपने कानूनी अधिकार को छोड़ दिया था और कहा था कि वह उन सभी महिलाओं की ओर से गवाही देना चाहती है जिन पर नशीली दवाओं के सेवन के दौरान रेप अटैक किए गए हैं.
'बलात्कारियों ने मुझे चीथड़े की गुड़िया समझा'
71 वर्षीय गिजेल पेलिकॉट ने सोमवार को दक्षिणी शहर एविग्नन में कोर्ट रूम में एंटर किया. उसके सपोर्ट के लिए उसके तीन अडल्ट बच्चे भी आए थे. मुकदमे के पहले तीन दिनों तक वह अपने वकीलों के माध्यम से संवाद करते हुए काफी हद तक चुप रही, लेकिन गुरुवार को उसने अपने पति के अपराधों की भयावहता को याद करने के लिए आवाज उठाई. उसने अदालत को बताया, 'सच कहूं तो, ये मेरे लिए भयंकर डरावना है...मैं बिस्तर पर बेसुध पड़ी हूं और मेरे साथ बलात्कार किया जा रहा है.' उसने यह भी कहा कि 'बलात्कारियों ने मुझे किसी चीथड़े कपड़ों की गुड़िया समझा.'
कोर्ट में भद्दे सवालों का सामना
कुछ प्रतिवादियों के वकीलों ने सवाल किया कि ये कैसे संभव है कि आपको एहसास नहीं हुआ कि लगभग एक दशक से आपके साथ रेप किया जा रहा था? साथ ही उसके पक्ष को कमजोर करने के लिए उससे कई भद्दे सवाल किए गए. जैसे क्याआप ओपन मैरिज में थी? क्या आपके कई जगह अवैध संबंध थे? गिजेल पेलिकॉट ऐसे सवालों से परेशान दिखीं लेकिन हिम्मत जुटाए बैठी रहीं. हालांकि, उसके तीन बच्चे मां से पूछे जा रहे सवालों से शर्मिंदा होकर कोर्ट रूम से बाहर चले गए. फ्रांसीसी अखबार ले मोंडे के अनुसार, गिजेल ने इस बात पर जोर दिया कि वह कभी भी अवैध संबंधों में नहीं पड़ी न ही उसकी शादी कोई ओपन मैरिज थी.
71 साल का हैवान डोमिनिक पेलिकॉट 'विदाउट हर नोइंग' नाम के एक ऑनलाइन फ़ोरम के जरिए अंजान मर्दों को अपनी ही पत्नी के रेप के लिए रिक्रूट करता था. वह रेप के वीडियो बनाता था और कई बार खुद भी इसमें शामिल होता था. पुलिस को फ्रांसीसी महिला के लगभग 92 बार बलात्कार की 20,000 तस्वीरें और वीडियो मिले, जिन्हें डोमिनिक ने 'एब्यूज' नामक फ़ोल्डर में था.
कैसे खुला पति की हैवानियत का काला राज?
कथित तौर पर पहली बार महिला का यौन उत्पीड़न 2011 में शुरू हुआ और लगभग दस सालों तक चला. लेकिन 2020 में ये तब सामने आया जब पुलिस ने डोमिनिक को स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले कीजांच के दौरान, अधिकारियों को उसके घर से ऐसे सबूत मिले वे हैरान रह गए. तब उसकी पत्नी को खुद के साथ रेप की उन वारदात के बारे में मालूम हुआ जो वह सालों से बिना जाने सह रही थी.
रेप के आरोपी 51 पुरुषों की पहचान
मामले में डोमिनिक के अलावा, रेप करने वाले 72 में से 51 पुरुषों की पहचान की गई है जिनपर गंभीर आरोप लगे हैं. अभियोजकों के अनुसार, पति भी बलात्कारियों में से एक था और वह मर्दों को अपनी पत्नी को गालियां देने के लिए प्रोत्साहित करता था. उसने अपने काले कारनामों के कई वीडियो भी बनाए थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के वकीलों का कहना है कि महिला को इतनी अधिक बेहोशी की हालत में रखा जाता था कि उसे बार-बार हो रहे दुर्व्यवहार का पता ही नहीं चला. इस मामले ने फ्रांस को हिला कर रख दिया है.