scorecardresearch
 

'मुझे लगा सपनों का राजकुमार मिल गया...,' ब्रैड पिट बनकर महिला से ठगे करोड़ों

कभी-कभी सपनों का राजकुमार बनकर कोई आपकी जिंदगी को ख्वाबों की दुनिया दिखाता है, लेकिन जब वह राजकुमार सिर्फ एक छलावा हो, तो यह जिंदगी को तहस-नहस कर सकता है. फ्रांस की 53 साल की महिला ऐनी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 

Advertisement
X
ब्रैड पिट' बनकर महिला से ठगे करोड़ों!  (Photo: X)
ब्रैड पिट' बनकर महिला से ठगे करोड़ों! (Photo: X)

कभी-कभी सपनों का राजकुमार बनकर कोई आपकी जिंदगी को ख्वाबों की दुनिया दिखाता है, लेकिन जब वह राजकुमार सिर्फ एक छलावा हो, तो यह जिंदगी को तहस-नहस कर सकता है. फ्रांस की 53 साल की महिला ऐनी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 

Advertisement


ऐनी, जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, सोशल मीडिया पर जालसाजी का शिकार हुईं. फरवरी 2023 में, उन्हें इंस्टाग्राम पर एक संदेश मिला. यह संदेश किसी और का नहीं, बल्कि 'ब्रैड पिट की मां' के नाम से आया था. ऐनी ने इसे इग्नोर किया. अगले दिन उसके ब्रैड पिट बताने वाले एक अकाउंट से मैसेज मिला. दोनों में बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

प्रेम जाल की शुरुआत
यह वह दौर था जब ऐनी का पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था. वह अपने पति के साथ रिश्तों में दरार महसूस कर रही थी. ऐनी को लगने लगा कि जिंदगी उसे एक और मौका दे रही है, और ब्रैड पिट के रूप में उसे एक हमसफर मिल रहा है. इस दौरान 'पिट' ने उसे खूबसूरत कविताएं और प्रेम संदेश भेजने शुरू किए. ऐनी को यह विश्वास हो गया कि वह 'पिट' के साथ गहरे और प्रेमपूर्ण संबंध बना रही है.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल
कुछ समय बाद, इस फर्जी 'ब्रैड पिट' ने ऐनी को शादी का प्रस्ताव दिया. उसने कहा कि वह ऐनी को महंगे तोहफे भेजना चाहता है, लेकिन कस्टम ड्यूटी भरनी होगी. ऐनी ने पहली बार करीब 81 लाख कस्टम ड्यूटी के नाम पर चुकाए और यहीं से ठगी का सिलसिला शुरू हो गया.

कैंसर और तलाक की झूठी कहानी
ठग ने ऐनी को विश्वास दिलाने के लिए एक भावुक कहानी बनाई. उसने कहा कि उसे किडनी कैंसर है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. साथ ही, एंजेलिना जोली से तलाक के चलते वह अपनी संपत्ति तक पहुंच नहीं पा रहा है.अपने दावे को और मजबूत करने के लिए, ठग ने AI से बनाए गए ब्रैड पिट की अस्पताल में लेटी हुई तस्वीरें भेजीं. ऐनी को लगा कि वह एक संकट में फंसे व्यक्ति की मदद कर रही हैं.

करोड़ों का नुकसान और सच्चाई का एहसास
ठगी का यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक ऐनी ने असली ब्रैड पिट को उनकी नई गर्लफ्रेंड के साथ देखा. यहीं से ऐनी को एहसास हुआ कि वह एक बड़े जाल में फंस चुकी हैं। इस बीच, ऐनी ने करीब 7 करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा दिए. इतने बड़े धोखे ने ऐनी को मानसिक रूप से तोड़ दिया. फिलहाल वह गंभीर डिप्रेशन में हैं और एक क्लीनिक में इलाज करवा रही हैं.

Advertisement

अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए ऐनी ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था. शायद मुझे लगने लगा था कि भगवान ने मेरी जिंदगी में ब्रैड पिट को भेजा है. मुझे लगा कि मेरे सपनों का राजकुमार आ गया है। लेकिन यही उम्मीद मुझे एक बड़े स्कैम में फंसा गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement