scorecardresearch
 

दोस्त ने की ऐसी जबरदस्ती, रातोरात युवक बना करोड़पति!

शख्‍स को उसके दोस्‍त ने जबरदस्‍ती लॉटरी का टिकट खरीदवाया. किस्‍मत का खेल देखिए, लॉटरी के इस टिकट ने शख्‍स को 1.2 करोड़ रुपए की धनराशि जितवा दी. शख्‍स ने पहली बार लॉटरी के टिकट पर दांव लगाया था. जीतने वाले शख्‍स ने कहा कि उसे लॉटरी में किस्‍मत आजमाना कभी भी ठीक नहीं लगता था.

Advertisement
X
डैनी जॉनसन ने पहली ही बार में जीती 1.2 करोड़ रुपए की राशि (Credit: Virginia Lottery) 
डैनी जॉनसन ने पहली ही बार में जीती 1.2 करोड़ रुपए की राशि (Credit: Virginia Lottery) 

जो शख्‍स लॉटरी टिकट खरीदने को समय और पैसे की बर्बादी मानता था. दोस्‍तों को खेलने के लिए भी मना करता था. इसी लॉटरी के टिकट ने शख्‍स की किस्‍मत पलटकर रख दी. शख्‍स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्‍यादा की इनामी राशि अपने नाम की है. उसके दोस्‍त ने जबरदस्‍ती करके उसे टिकट खरीदवा दिया था.

Advertisement

डैनी जॉनसन अमेरिका के हैंपटन में रहते हैं. उन्‍होंने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह हमेशा ही लॉटरी को लेकर संशय में रहते थे. वह अपने दोस्‍तों को भी लॉटरी खेलने के लिए मना किया करते थे. डैनी ने कहा कि वह अपने दोस्‍तों से कहते थे कि लॉटरी खेलकर अपना समय और पैसे बर्बाद ना करें. 

जॉनसन ने बताया कि उनके एक दोस्‍त ने नवम्‍बर की शुरुआत में उनसे पावरबॉल टिकट खरीदने को लेकर बहस की. नवम्‍बर की शुरुआत में जैकपॉट राशि ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गई थी. इसके बाद ही जॉनसन ने 5 नवम्‍बर को लॉटरी टिकट को वेबसाइट से खरीदने का फैसला किया. 

जॉनसन ने कहा कि उन्‍होंने कभी भी लॉटरी पर दांव नहीं लगाया था, ऐसे में उन्‍हें विनिंग नंबर्स के बारे में भी कोई अंदाजा नहीं था. जॉनसन ने उस पल को याद करते हुए कहा कि मेरे पास कुछ विनिंग नंबर्स थे, जीतने के बाद भी उन्‍हें इस बात का अहसास नहीं हुआ कि वह लॉटरी जीत चुके हैं. 

Advertisement

पहली बार पावरबॉल लॉटरी खेल रहे जॉनसन की किस्‍मत चमक गई. जॉनसन ने जीत के बाद कहा कि उनका अभी विनिंग अमाउंट को लेकर कोई प्‍लान नहीं है, लेकिन यह उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट की तरह था. टिकट खरीदने के लिए उनके एक दोस्‍त ने ही उन पर दवाब बनाया था. 

जब शख्‍स ने जीती थी 16 हजार करोड़ की लॉटरी 
हाल में पावरबॉल जैकपॉट जीतने वाले शख्‍स ने 16 हजार करोड़ रुपए की राशि अपने नाम की थी. वहीं, इस जैकपॉट टिकट को बेचने वाले शख्‍स को भी 8 करोड़ रुपए की इनामी राशि बतौर बोनस मिली थी. 8 करोड़ रुपए का बोनस जीतने वाले जोसेफ छाएड कैलिफोर्निया के अल्‍टाडेना में रहते हैं. जोसेफ 1980 के दशक में सीरिया से अमेरिका आए थे. 


 

Advertisement
Advertisement