साल 2024 खत्म होने को है और यह साल सोशल मीडिया की दुनिया में कई अजीबो-गरीब वीडियो के लिए याद किया जाएगा. इनमें कुछ ऐसे फूड कंबिनेशन भी शामिल थे, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए और सोचने पर मजबूर हो गए कि यह किस तरह का फूड कंबिनेशन है. आइए, नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही फूड फ्यूजन पर, जिन्हें देखकर लोग खौफ से भर गए, लेकिन साल 2024 इन्हीं फूड फ्यूजन के नाम रहा.
डीजल पराठा.
इस कड़ी में पहले नंबर पर आता है डीजल पराठा. चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो 'डीजल परांठा' को लेकर खूब वायरल हुआ. वीडियो में बबलू नाम के शख्स ने दावा किया कि वह पराठे को डीजल में डीप फ्राई कर परोसता है. यह सुनते ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. हालांकि, इसे पोस्ट करने वाले फूड व्लॉगर ने जल्द ही वीडियो डिलीट कर दिया, और ढाबे के मालिक ने साफ किया कि डीजल का इस्तेमाल नहीं हुआ.
आइसक्रीम पाव
वड़ा पाव की जगह अगर आइसक्रीम पाव का नाम सुना जाए, तो सुनने में ही अजीब लगता है. लेकिन इस साल एक वीडियो में आइसक्रीम को पाव के अंदर दबाकर परोसते हुए देखा गया. इस फ्यूजन को देखकर लोग गुस्से से भर गए और सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली.
मिसल पिज्जा
पिज्जा और मिसल का कंबिनेशन? पुणे के एक कैफे ने इस फ्यूजन को हकीकत बना दिया. फरसान, अंकुरित दाल और मसाले से सजाए गए इस 'मिसल पिज्जा' ने पिज्जा लवर्स को चौंका दिया. नेटिज़न्स ने इसे 'डिजास्टर' करार दिया.
गुलाब जामुन डोसा
अगर आपको लगता है कि डोसे में आलू ही भरा जा सकता है, तो आपको चंडीगढ़ के इस फ्यूजन के बारे में जानकर झटका लग सकता है. 'गुलाब जामुन डोसा' ने लोगों को इतना हैरान किया कि वीडियो पर 'नहीं चाहिए' जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
पान मसाला ऑमलेट
कोलकाता की सड़कों से वायरल हुए एक वीडियो में पान मसाला पाउडर डालकर ऑमलेट बनाते हुए देखा गया. इस अजीब डिश ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ऐसा भी कोई करता है?
बिरयानी फ्लेवर्ड आइसक्रीम
इस साल को बिरयानी फ्लेवर्ड आइसक्रीम के लिए भी याद किया जाएगा. सोचिए, ऐसी आइसक्रीम जिसका स्वाद वैनिला और चॉकलेट के बजाय दालचीनी और इलायची की खूशबू से भरपूर हो. यह अजीबोगरीब फूड कंबिनेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
ये फूड फ्यूजन साल 2024 में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे. आपका क्या कहना है? क्या आप इनमें से कोई डिश ट्राई करना चाहेंगे, या इन्हें देखकर ही पेट भर गया