हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनकी कहानियां पत्नी पर शक और उसकी निगरानी के इर्द-गिर्द घूमती हैं. लेकिन ब्रिटेन में एक महिला ने अपनी आपबीती शेयर की, जहां पति ने पत्नी पर नजर रखने के लिए सारी हद पार कर दी. उसकी शादीशुदा जिंदगी किसी बुरे सपने की तरह हो गई. जब उन्होंने अपनी आपबीती बताई तो ये किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म से थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है.
एलेक्सा के जरिये रखना था नजर
ब्रिटेन की कैरोलिन का पति अपनी पत्नी पर शक करता था.हर वक्त पत्नी पर नजर रखने के लिए उसने अजीबोगरीब तरीका अपनाया. अगर कैरोलिन फोन नहीं उठाती या टेक्स्ट का जवाब नहीं देती, तो वह एलेक्सा से सीधे कॉल करता और चिल्लाकर पूछता कि वह घर पर अकेली है या नहीं! यह सिलसिला करीब दो साल तक चला.
होटल रूम का वीडियो बनवाया, शादी की रात ही कर दिया हमला!
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक,कैरोलिन का पति शक की सारी हदें पार करते हुए एक दिन उसे अपनी 'हैन नाइट' (शादी से पहले की पार्टी) के दौरान होटल रूम का वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया, ताकि वह यह साबित कर सके कि वह किसी और के साथ नहीं है. इतना ही नहीं, शादी की रात जब कैरोलिन ने अपने गे दोस्त के साथ डांस किया, तो गुस्से में आकर वेन ने उस पर हमला कर दिया.
खूबसूरत दिखने पर भी थी पाबंदी, फूटा शक तो फोड़ दिए होंठ!
वेन सिर्फ उस पर नजर ही नहीं रखता था, बल्कि हर छोटी बात पर गुस्से में हिंसक हो जाता था. जब कैरोलिन ने लिप फिलर करवाया तो उसने उसका चेहरा इतनी जोर से दबाया कि उसके होंठ फट गए. वह पत्नी के मेकअप पर थूक देता. कॉस्मेटिक्स तोड़ देता और कहता कि वह दूसरे मर्दों के लिए तैयार हो रही है.
शादी के आठ साल बाद खुली आंखें
इस नरकीय रिश्ते से निकलने में कैरोलिन को पूरे आठ साल लग गए. उसने कभी किसी से शिकायत नहीं की, क्योंकि उसे लगता था कि चुप रहना ही बेहतर है. लेकिन जब हिम्मत जुटाई और आवाज उठाई, तो कोर्ट ने वेन को पांच साल की जेल की सजा सुनाई.अब कैरोलिन अपनी जिंदगी फिर से जी रही है, अपने बच्चों की परवरिश कर रही है और कहती है, 'अब मुझे एहसास हुआ कि अपनी आवाज उठाना ही सबसे अच्छी चीज है, जो मैंने की.'