scorecardresearch
 

बेटे को होमवर्क कराते हुए भड़की मां, पिटाई करने चली तो तुड़वा ली अपनी ही उंगली

चीन में एक मां अपने बेटे को होमवर्क करने में मदद करते समय इतनी बुरी तरह भड़की कि उसे लात मारने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन इसके चलते उसे ही भयंकर चोट लग गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

कई बार लोगों को अपने बच्चे को पढ़ाते या होमवर्क कराते हुए गुस्सा आ जाता है तो लोग उसे डांट फटकार देते हैं या फिर पिटाई भी लगा देते हैं. इसी तरह एक महिला ने जब अपने ही बच्चे को पढ़ाई में ध्यान न देने पर पिटाई लगाने चाही तो उसे लेने के देने पड़ गए.

Advertisement

चीन में एक मां अपने बेटे को होमवर्क करने में मदद करते समय इतनी बुरी तरह भड़की कि उसे लात मारने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन बेटे को लगने की जगह उसका पांव दीवार में जा लगा.नतीजा ये हुआ कि उसके पांव की उंगली टूट गई.

उत्तरी प्रांत हेबेई के एक मल्टीमीडिया आउटलेट गुओ जिया शी क्व की एक रिपोर्ट के अनुसार झांग नाम की महिला ने कहा- वो इतना धीरे काम कर रहा था कि उसका होमवर्क लंबा खिंच रहा था, और मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने उसे लात मारने की कोशिश की, लेकिन इससे मेरी ही उंगली टूट गई. मेरा बेटा काफी डर गया था और उसने तुरंत अपने पापा को फोन किया.

ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों से पता चलता है कि झांग का दाहिने पैर की छोटी उंगली टूटकर बाहर की ओर निकली हुई है. एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.

Advertisement

घटना के बाद, झांग ने अपने बेटे को स्कूल के बाद ट्यूशन क्लास में दाखिला दिलाया है. बच्चों को पढ़ाते हुए इस फ्रस्टेशन की भावना को 'ट्यूटरिंग सिंड्रोम का डर' कहते हैं और अक्सर माता पिता इसका सामना करते हैं.
 
ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग ढेरों रिएक्शन देने लगे. एक व्यक्ति ने लिखा- वो बच्चे को कितनी तेज लात मार रही होगी कि उसके पांव की उंगली टूट गई. अच्छा हुआ कि लात बच्चे को नहीं लगी. एक अन्य ने लिखा- मैं एक पैरेंट के रूप में इस फ्रस्टेशन को समझता हूं लेकिन हमें आपनी भावनाओं को समझना चाहिए.
 
 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement