अश्लील दृश्य दिखाने पर सरकार ने फैशन टेलीविजन चैनल पर 12 मार्चे से दस दिन के लिये प्रतिबंध लगा दिया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दस दिन तक एफटीवी चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया. यह प्रतिबंध आज शाम से प्रभावी होगा. केबल टेलीविजन एक्ट के नियमों के उल्लंघन के लिये यह प्रतिबंध लगाया गया.
इससे पहले ‘मिडनाइट हाट’ जैसे कार्यक्रम प्रदर्शित करने के लिये चैनल पर 2007 में दो माह के लिये प्रतिबंध लगाया गया था.