scorecardresearch
 

पुलिस थाने में जॉब लेने पहुंच गई फरार महिला अपराधी, फिर...

फरार चल रही एक महिला अपराधी जॉब के लिए पुलिस स्टेशन में ही पहुंच गई. उन्होंने उस विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया जो पुराने वारंट्स में फरार चल रहे अपराधियों को ढूंढने के लिए ही है. जॉब अप्लाई करने के बाद पुलिस ने महिला अपराधी को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया.

Advertisement
X
जॉब इंटरव्यू के नाम पर पुलिस ने बुलाकर महिला अपराधी को किया गिरफ्तार (Credit- Hudson County Sheriff's Office)
जॉब इंटरव्यू के नाम पर पुलिस ने बुलाकर महिला अपराधी को किया गिरफ्तार (Credit- Hudson County Sheriff's Office)

पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रही एक महिला अपराधी ने पुलिस स्टेशन में ही सिक्योरिटी गार्ड के जॉब के लिए अप्लाई कर दिया. पुलिस ने महिला अपराधी की पहचान कर ली. उन्हें इंटरव्यू के नाम पुलिस ने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है. महिला अपराधी ज्यामा वाई. जॉनसन को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया. हैरानी की बात यह है कि जिस विभाग में जॉब के लिए महिला ने अप्लाई किया था वह खासतौर से पुराने वारंट्स में फरार चल रहे अपराधियों को ढूंढने के लिए है.

जॉनसन की तलाश पेंसिल्वेनिया के मुनरो काउंटी के अधिकारियों को थी. जॉनसन के खिलाफ फ्रॉड का एक मामला दर्ज किया गया था. लेकिन वह इस केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर ही नहीं हुई थी. वह जर्सी सिटी के ट्रैफिक चार्जेज के 10 मामलों में भी कोर्ट से फरार चल रही थीं.

Newsweek से बातचीत में हडसन काउंटी पुलिस स्टेशन के एक डिटेक्टिव ने कहा- उन्होंने (जॉनसन) सिक्योरिटी गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई किया था. हमलोग कैंडिडेट्स का बैकग्राउंड चेक करते हैं. उनलोगों पर दर्ज मामलों की भी जांच करते हैं.

Advertisement

पुलिस स्टेशन के प्रवक्ता ने कहा- महिला की सच्चाई जानने के बाद हमलोगों ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जब प्रवक्ता से पूछा गया कि फरार होने के बाद भी जॉनसन ने पुलिस स्टेशन में जॉब के लिए अप्लाई कर के गिरफ्तारी का इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया? तो उन्होंने कहा- हमलोग नहीं जानते हैं.

पुलिस स्टेनशन के इनचार्ज फ्रैंक शिलारी ने लोकल न्यूज NJ.com को बताया कि जॉनसन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके घर की रूटीन जांच की. पुलिस अधिकारियों को जॉनसन के पास से दो चोरी के क्रेडिट कार्ड्स भी मिले हैं. इसके तुरंत बाद उन पर क्रेडिट कार्ड चोरी का भी मामला दर्ज कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान जॉनसन ने कई और भी खुलासे किए हैं जिसपर पुलिस जांच कर रही है. उन्हें फिलहाल हडसन काउंटी जेल में रखा गया है. वह पेंसिल्वेनिया में प्रत्यर्पण का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement