तो बात कुत्ते की है... ये उन कुत्तों में से नहीं है जिनके सामने 'वीरू' 'बसंती' को नाचने से रोकता है. और न ही उस करोड़पति कुत्ते की जिससे लाड-प्यार पाकर अक्षय कुमार रुपहले पर्दे पर करोड़पति बनना चाहते हैं. तो बात उस कुत्ते की है, जिसका नाम भले कोई नहीं जानता, लेकिन उसके अंदाज को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 18 हजार लोगों से ज्यादा ने पसंद किया है.
तो कुत्ता नाच रहा है. बैकग्राउंड में संगीत की धुन है. बोल भी हैं. समझ सकते हैं तो गीत को भी एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन गीत की धुन पर कुत्ते का नाच और उसका प्यारा चेहरा आपको कुछ और सुनने-देखने की सलाह नहीं देता.
तो अगर आपको कुत्तों से प्यार है तो यह कुत्ता भी आपको पसंद आएगा. लेकिन अगर आपको कुत्ते नहीं भी पसंद है तो यकीन मानिए यह कुत्ता आपका दिल जीत ले जाएगा. इस कुत्ते ने अपने 'सर्किट' यानी अरशद वारसी को भी खूब हंसाया है. तभी तो अरशद ने कुत्ते की नाच का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
Funny Dog Dancing On A Song http://t.co/BRC1f9Q0lC via @youtube
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) August 3, 2014
आप भी देखिए कुत्ते का डांस: