scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा एक कुत्ते का डांस

तो बात कुत्ते की है... ये उन कुत्तों में से नहीं है जिनके सामने 'वीरू' 'बसंती' को नाचने से रोकता है. और न ही उस करोड़पति कुत्ते की जिससे लाड-प्यार पाकर अक्षय कुमार रूपहले पर्दे पर करोड़पति बनना चाहते हैं. तो बात उस कुत्ते की है, जिसका नाम भले कोई नहीं जानता, लेकिन उसके अंदाज को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 18 हजार लोगों से ज्यादा ने पसंद किया है.

Advertisement
X
अरशद वारसी ने ट्विटर पर शेयर किया डांस का वीडियो
अरशद वारसी ने ट्विटर पर शेयर किया डांस का वीडियो

तो बात कुत्ते की है... ये उन कुत्तों में से नहीं है जिनके सामने 'वीरू' 'बसंती' को नाचने से रोकता है. और न ही उस करोड़पति कुत्ते की जिससे लाड-प्यार पाकर अक्षय कुमार रुपहले पर्दे पर करोड़पति बनना चाहते हैं. तो बात उस कुत्ते की है, जिसका नाम भले कोई नहीं जानता, लेकिन उसके अंदाज को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 18 हजार लोगों से ज्यादा ने पसंद किया है.

Advertisement

तो कुत्ता नाच रहा है. बैकग्राउंड में संगीत की धुन है. बोल भी हैं. समझ सकते हैं तो गीत को भी एंजॉय कर सकते हैं. लेकिन गीत की धुन पर कुत्ते का नाच और उसका प्यारा चेहरा आपको कुछ और सुनने-देखने की सलाह नहीं देता.

तो अगर आपको कुत्तों से प्यार है तो यह कुत्ता भी आपको पसंद आएगा. लेकिन अगर आपको कुत्ते नहीं भी पसंद है तो यकीन मानिए यह कुत्ता आपका दिल जीत ले जाएगा. इस कुत्ते ने अपने 'सर्किट' यानी अरशद वारसी को भी खूब हंसाया है. तभी तो अरशद ने कुत्ते की नाच का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

 

आप भी देखि‍ए कुत्ते का डांस:

Advertisement
Advertisement