scorecardresearch
 

'सोनपापड़ी एक दर्द है जिसे...', दिवाली आते ही घिरी Soanpapdi, लोटपोट कर देंगे मीम्स

Diwali का त्योहार आते ही लोग एक बार फिर सोनपापड़ी पर मीम्स बनाने लगे हैं. ये इतने मजेदार है कि पढ़कर आप भी हंस- हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा- सोनपापड़ी उस दर्द की तरह है, जिसे देना तो सब चाहते हैं लेकिन लेना कोई नहीं चाहता.

Advertisement
X
फोटो- twitter@Ashish10212360
फोटो- twitter@Ashish10212360

दिवाली का त्योहार बस आ ही गया है. हवा में मिठाई की महक है और घरों में डेकोरेशन से लेकर खाने पीने की तैयारी जोर पर है. वहीं सोशल मीडिया भी #Happydiwali से गुलजार है.

Advertisement

इस कड़ी में मीमर्स कहां पीछे रहने वाले हैं. दिवाली के सीजन में एक बार फिर ज्यादातर मीम्स  दिवाली की सफाई से लेकर सोनपापड़ी पर हैं. दरअसल, दिवाली में अधिकतर लोग एक दूसरे को सोनपापड़ी देते हैं और फिर लोग इसे आगे किसी और को दे देते हैं. यही कारण ही लोग तोहफे में सोनपापड़ी को लेकर खूब मजाक उड़ाते हैं.
 
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- जिंदगी में कभी भी खुद को बेकार समझो तो दिवाली की सोनपापड़ी को याद करना.


एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- सोनपापड़ी उस दर्द की तरह है, जिसे  देना तो सब चाहते हैं लेकिन लेना कोई नहीं चाहता

Live TV


एक यूजर ने दरवाजे पर बनी रंगोली की तस्वीर शेयर की जिसपर फूलों से लिखा था- सोनपापड़ी नॉट अलॉउड

Advertisement

एक मीम में शख्स ने लिखा- सोनपापड़ी ही असली क्रिप्टोकरेंसी है. कोई कोई यूटिलिटी नहीं. केवल गिफ्ट के रूप में वैल्यु और असली मालिक का कभी पता नहीं चलता.

एक यूजर ने इधर से उधर पास होती सोनपापड़ी की वीडियो शेयर किया और साथ में गाना लगाया- इधर चला मैं उधर चला...ये तूने क्या किया.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सोनपापड़ी को अच्छी मिठाई बताते हुए कहा कि- भले लोग सोनपापड़ी को लेकर कितने भी मीम बना लें लेकिन खाते सब हैं. बस सोशल मीडिया पर दिखावा करते हैं.

Advertisement
Advertisement