कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेज और मेहनती युवा कांग्रेस सदस्यों का भविष्य उज्ज्वल है और उन्हें संगठन में जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
युवा कांग्रेस के चुनाव को देखने एक संक्षिप्त यात्रा पर यहां आए गांधी ने कहा, ‘‘ युवा कांग्रेस के सदस्य अगर तेज और मेहनती हैं तो उनका भविष्य उज्ज्वल है और उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी.’’ सितंबर के बाद अपनी दूसरी यात्रा पर आए गांधी से एक लड़की हरिनी ने पूछा था कि युवा कांग्रेस का सदस्य बनने के क्या फायदे हैं.