scorecardresearch
 

G20 India: इस हफ्ते वाराणसी में होगी विकास मंत्रियों की बैठक, मेजबानी के लिए बिहार भी तैयार, जानें जी20 की बड़ी बातें

G20 India Summit: भारत इस साल जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है. समूह की बैठकें भारत के विभिन्न शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement
X
इस हफ्ते होंगी जी20 की अहम बैठकें (तस्वीर- PTI)
इस हफ्ते होंगी जी20 की अहम बैठकें (तस्वीर- PTI)

पूरा देश जी20 के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस साल जी20 की बैठकें भारत की अध्यक्षता में हो रही हैं. इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चुना गया है. यहां बैठकों का आयोजन हो रहा है. यहां आने वाले विदेशी मेहमानों को बैठक के साथ ही स्थानीय संस्कृति और परंपरा से रूबरू कराने की भी पूरी कोशिश हो रही है. इसके लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजिन किया जा रहा है. वहीं इस हफ्ते वाराणसी में होने वाली विकास मंत्रियों की बैठक की खूब चर्चा है.

Advertisement

इस खबर में हम जी20 की बीते हफ्ते हुई बैठकों और इस हफ्ते होने वाली या जारी रहने वाली बैठकों के बारे में बात करेंगे. इसके साथ ही जी20 से जुड़ी बड़ी खबरों पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले आपको बता देते हैं कि आखिर जी20 क्या है. 

जी20 क्या है?

जी20 दुनिया के 20 देशों का एक समूह है, जिसकी स्थापना साल 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी यानी जी20 में 19 देश (अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका) और यूरोपीय संघ शामिल हैं. 

कैसे काम करता है जी20?

जी20 दो प्रमुख चैनलों पर काम करता है- शेरपा ट्रैक और वित्तीय ट्रैक. इसके साथ ही इंगेजमेंट ग्रुप भी होता है. इन्हीं के वर्किंग ग्रुप्स के बीच ये बैठक होती हैं. 

Advertisement

वित्तीय ट्रैक- केंद्रीय बैंक के गवर्नर और वित्त मंत्री वित्त से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हैं.
शेरपा ट्रैक- जी20 देशों के प्रमुखों द्वारा शेरपाओं को उनके व्यक्तिगत प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जाता है, जो अन्य मुद्दों पर बैठक करते हैं.
इंगेजमेंट ग्रुप (सहभागी समूह)- जी20 सदस्य देशों के गैर-सरकारी प्रतिभागी इसमें शामिल होते हैं. वह जी20 नेताओं को सिफारिशें प्रस्तुत करते हैं और नीति-निर्माण प्रक्रिया में योगदान देते हैं.

जी20 की बीते हफ्ते की बैठकें (शेरपा ट्रैक)

तीसरी रोजगार कार्य समूह की बैठक (मई 31-2 जून, 2023)- जिनेवा
तीसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक (जून 4-6, 2023)- हैदराबाद

इस हफ्ते होने वाली या जारी बैठकें (शेरपा ट्रैक)  

तीसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक (जून 4-6, 2023)- हैदराबाद
तीसरी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की बैठक (जून 5-7, 2023)- गोवा
चौथी विकास कार्य समूह की बैठक (जून 6-9, 2023)- नई दिल्ली

मंत्रियों की बैठक- विकास मंत्रियों की बैठक (जून 11-13, 2023)- वाराणसी

जी20 से जुड़ी हफ्ते की बड़ी खबरें-

अशांति पैदा करने वालों को सबक

जम्मू कश्मीर में हुई जी20 बैठक की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है. बैठक को आखिरकार सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. यहां श्रीनगर में तीसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक हुई थी. इसका आयोजन  22-24 मई, 2023 को हुआ. इसे लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि बैठक का सफलतापूर्व आयोजन उन लोगों के लिए सबक है, जिन्होंने अकसर प्रदेश में अशांति पैदा करने की कोशिश की है. उन्होंने एसकेआईसीसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किया और इसके बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव की शुरुआत की वजह से ही इतनी बड़ी संख्या में लोग बैठक में हिस्सा ले सके. 

Advertisement

पटना में होगी जी20 की बैठक

बिहार में होने वाली बैठक के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. यहां पटना में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय का आयोजन होगा. इसमें करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मेहमान 21 जून को पटना पहुंचेंगे. वो राजधानी पटना के तीन आलीशान होटलों में रहेंगे. फिर इसी शाम को बिहार संग्रहालय का भ्रमण भी कर सकते हैं.

वाराणसी में विकास मंत्रियों की बैठक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 की अगली बैठक होने वाली है.  विकास मंत्रियों की ये बैठक 11-13 जून, 2023 तक चलेगी. इससे पहले अप्रैल में कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक का सफल आयोजन हुआ था. अब वाराणसी जी20 की एक और बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है. कॉन्फ्रेंस के लिए दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से यहां मेहमान पहुंचेंगे. विभिन्न विभागों के 40 मंत्रियों, 160 विदेशी प्रतिनिधि और 100 से अधिक विदेशी पत्रकारों के लिए डिनर का आयोजन 11 जून को होगा. 

इसके बाद 12 जून को मेहमान गंगा आरती में शामिल होंगे. फिर सब 13 जून को सारनाथ जाएंगे, जहां भगवान बुद्ध ने उपदेश दिए थे. मेहमान पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल भी जाएंगे, जहां वे पूर्वांचल क्षेत्र के अनूठे हस्तशिल्प को देखेंगे और कारीगरों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही मेहमानों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. जी20 बैठक के दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा पूरे आयोजन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे. उन्होंने वाराणसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं. 

Advertisement

G-20 की बैठक में रूस ने सबके सामने भारत से क्यों मांगी माफी?

Advertisement
Advertisement