भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन पूरे जोर शोर से हो रहा है. दुनिया भर से राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए हैं. देशवासियों को भारत पर गर्व हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल है. जिसमें वो जी20 का झंडा हाथों में लिए स्कायडाइव करता नजर आ रहा है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उसका वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है. जी20 की बैठक भारत मंडपम में चल रही है.
वीडियो शेयर करते हुए रिजिजू ने लिखा है, 'मुझे ये बहुत पसंद आया.' मार्च महीने में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अफसर ने राजस्थान में जी20 2023 का झंडा लेकर स्कायडाइविंग की थी. साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के अनुसार, विंग कमांडर गजानंद यादव ने 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' थीम वाले जी20 के झंडे के साथ 10,000 फीट की ऊंचाई से स्कायडाइव किया था. बेशक ये वीडियो मार्च का है लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित
भारत मंडपम को बैठक के चलते काफी सजाया गया है. इस बार भारत को जी20 की अध्यक्षता मिली है. इसकी 200 से ज्यादा मीटिंग हुई हैं. इन्हें भारत के अलग अलग शहरों में आयोजित किया गया, ताकि विदेशी मेहमान भारत के अनेक रंगों को देख सकें. उनके लिए पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. शिखर सम्मेलन को देखते हुए उन स्थानों पर सख्त ट्रैफिक नियमों का पालन किया जा रहा है, जहां मेहमान ठहरे हुए हैं या जहां बैठक चल रही है.
जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल समेत कई नेता आए हैं.