scorecardresearch
 

गागा की दीवानी पेरिस हिल्टन

लेडी गागा के अजीबोगरीब फैशन को एक हसीन दीवानी मिल गई है. गागा को आकइन मानने वाली और कोई नही बल्कि खूबसूरत जवां होटल शहजादी और सोशलायट पेरिस हिल्टन है.

Advertisement
X

लेडी गागा के अजीबोगरीब फैशन को एक हसीन दीवानी मिल गई है. गागा को आकइन मानने वाली और कोई नही बल्कि खूबसूरत जवां होटल शहजादी और सोशलायट पेरिस हिल्टन है. फीमेलफर्स्ट की खबर में बताया गया है कि पेरिस का कहना है कि वह ‘पोकर फेस’ गायिका के ड्रेस सेंस से बेहद प्रभावित हैं.

हिल्टन ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, ‘लेडी गागा के कपड़े अमेजिंग होते हैं. वह स्टाइल आइकन है. उसके जैसा कोई नही.’ उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें अपना वार्डरोब भी गागा के जैसे रोमांचक रखने की तमन्ना है.

Advertisement
Advertisement