scorecardresearch
 

जानिए पूर्व जन्‍म में कैसे हुई थी आपकी मौत, FB पर वायरल हुआ गेम

फेसबुक पर दोस्‍तों-यारों के बीच इन दिनों एक नया खेल खासा लोकप्रिय हो रहा है. इस खेल के जरिए दोस्‍तों का हुजूम यह पता करने में जुटा है कि पिछले जन्‍म में उनकी मौत कहां और कैसे हुई थी. दिलचस्‍प यह है कि 6 अक्‍टूबर को शुरू हुए इस खेल को महज 7 दिनों में करीब 8.5 लाख लाइक्‍स मिल चुके हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

फेसबुक पर दोस्‍तों-यारों के बीच इन दिनों एक नया खेल खासा लोकप्रिय हो रहा है. इस खेल के जरिए दोस्‍तों का हुजूम यह पता करने में जुटा है कि पिछले जन्‍म में उनकी मौत कहां और कैसे हुई थी. दिलचस्‍प यह है कि 6 अक्‍टूबर को शुरू हुए इस खेल को महज 7 दिनों में करीब 8.5 लाख लाइक्‍स मिल चुके हैं.

Advertisement

असल में यह खेल 8 सवालों का पुलिंदा है, जो आपकी पसंद और आधारभूत जानकारी लेता है और फिर उसी के आधार पर जवाब तैयार करता है.

क्‍या और कैसे हैं सवाल
सबसे पहले आपसे यह पूछा जाता कि आप पुरुष हैं या महिला. इसके बाद यह आपसे पूछता है कि आप खुद को किस रूप में देखते हैं. मसलन, शिक्षक, प्रेमी, नेता, योद्धा या किसी अन्‍य रूप में. इसके बाद ईश्‍वर में आपकी आस्‍था को लेकर सवाल आता है.

खेल में अगले चरण में पूछा जाता है कि अगर आपको बोनस के तौर पर पैसे मिलें तो आप उसे कैसे खर्च करना चाहेंगे. इसके लिए भी 5 ऑप्‍शन दिए गए हैं. अगला सवाल बच्‍चों को लेकर है. इसके बाद तीन उपलब्‍ध तस्‍वीरों में से किसी एक तस्‍वीर को चुनने के लिए कहा जाता है. तस्‍वीर के चुनाव के बाद पूछा जाता है कि आप नियम को तोड़ना पसंद करते हैं, उसका पालन करते हैं या यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

Advertisement

आखिर में 8वें सवाल के तौर पर आपसे 1-8 तक कोई एक अंक चुनने के लिए कहा जाता है और अब दिए गए जवाबों के आधार पर यह गेम पूर्व जन्‍म में आपके मौत के कारण और जगह को सामने रखता है. जाहिर तौर पर यह खेल है इसलिए इसमें मनोरंजन है और मनोरंजन है तो यार-दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती तो बनती ही है.

आप भी जानिए, पिछले जन्‍म में कैसे हुई थी आपकी मौत-

Advertisement
Advertisement