दक्षिण कोरिया के पॉप स्टार साई का प्रसिद्ध 'गंगनम स्टाइल' का वीडियो यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाना वाला वीडियो बन चुका है.
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 80.6 करोड़ बार इस वेबसाइट पर देखा जा चुका है. इस तरह इस वीडियो ने जवां दिलों की धड़कन जस्टिन बीबर के गीत ‘बेबी’ के वीडियो को पछाड़ दिया है.
जुलाई में रिलीज हुये 'गंगनम स्टाइल' के वीडियो में खास तरह का डांस स्टेप पेश किया गया है. 34 वर्षीय रैप गायक साई का यह वीडियो दुनिया भर में हिट हो गया.