scorecardresearch
 

Viral Test: 'बिना सिलिंडर जला चूल्हा', लोगों ने कहा- चमत्कार

वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि यहां जो खाना बनाया जा रहा है उसमें बिना गैस सिलिंडर के आग जल रही है. इसको वह एक चमत्कार भी कह रहा है. साथ में खड़े श्रद्धालु यह सुनकर वीडियो में हाथ जोड़ते भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गैस चूल्हा बिना सिलिंडर के जलते हुए दिखाई दे रहा
गैस चूल्हा बिना सिलिंडर के जलते हुए दिखाई दे रहा

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो लोगों के लिए चमत्कार के साथ ही आस्था का भी विषय बन गया है. वीडियो चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे का है जहां भक्तों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है. वीडियो में एक गैस चूल्हा बिना सिलिंडर के जलते हुए दिखाई दे रहा है. कुछ लोगों ने इसे दैविक चमत्कार मान लिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

आज तक की टीम ने इस वायरल वीडियो की पूरी पड़ताल की और पता लगाया कि यह वीडियो किस तरीके से बनाया गया था और इस वीडियो की असल हकीकत क्या है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 40 गुरुद्वारे के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बिना गैस सिलिंडर के चूल्हे में आग जल रही है और उस पर खाना बनाया जा रहा है. यह खाना श्रद्धालुओं के लिए बनाया जा रहा है.

Advertisement

VIRAL TEST: पार्क के झूलों पर भूतों का कब्जा!

वीडियो बनाने वाला कह रहा है कि यहां जो खाना बनाया जा रहा है उसमें बिना गैस सिलिंडर के आग जल रही है. इसको वह एक चमत्कार भी कह रहा है. साथ में खड़े श्रद्धालु यह सुनकर वीडियो में हाथ जोड़ते भी नजर आ रहे हैं.

लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की और गुरुद्वारा के प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी कृपाल सिंह से बात की तो उन्होंने पूरी वायरल वीडियो के सच से पर्दा हटाया. उन्होंने बताया कि किसी श्रद्धालु ने यह वीडियो बनाया है जो बिल्कुल झूठा है. इस तरह का चमत्कार यहा बिल्कुल भी नहीं हुआ. लोगों की आस्था से भी कहीं ना कहीं इस वीडियो के माध्यम से खिलवाड़ किया गया है.

उन्होंने कहा कि गैस का सिलिंडर खाली हो गया था और जब उसे हटाया गया तो पाइप में कुछ गैस बची हुई थी जिससे कुछ सेकंड के लिए चूल्हा जलता रहा.

Advertisement
Advertisement