अपने तूफानी तेवरों के लिये विख्यात क्रिस गेल ने 41वां रन पूरा करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया.
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बायें हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर के 2010 में बनाये गये रिकार्ड को अपने नाम किया.
मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले तेंदुलकर ने 2010 में 15 मैच में 618 रन बनाये थे. उन्होंने तब किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श का रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने 2008 में 616 रन बनाये थे.
आईपीएल के पिछले सत्र में सबसे अधिक 608 रन बनाने के कारण ओरैंज कैप हासिल करने वाले गेल इस बार भी रन बनाने के मामले में सभी बल्लेबाजों से आगे हैं. वह इस आईपीएल में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं.
गेल पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के लगातार दो सत्र में 600 रन की संख्या को पार किया. गेल का यह इस आईपीएल में 14वां मैच है. आईपीएल में अब तक केवल गेल, तेंदुलकर और मार्श ही एक सत्र में 600 से अधिक रन बना पाये हैं.