सेना प्रमुख वी के सिंह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. विवादों में रहे जनरल के फ्यूचर प्लानिंग को लेकर अटकलों का बाजार गरम है कि जनरल रिटायर होने के बाद क्या करने वाले हैं.
टीम अन्ना जनरल वी के सिंह को पहले ही अपने साथ काम करने का न्यौता दे चुकी है. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में जनरल वीके सिंह जैसे समान विचारधारा के लोगों की सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृति के बाद अपनी टीम में स्वागत करेंगे, लेकिन वी के सिंह ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है.
कुछ हलकों में यह भी चर्चा है कि रिटायर होने के बाद जनरल सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर काम करेंगे. तो अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि जनरल वी के सिंह सक्रिय राजनीति में उतरेंगे.
कयासों के बाजार गर्म हैं लेकिन जनरल सिंह ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि कई चीजें चल रही हैं उनके दिमाग में लेकिन सबसे पहले उनकी प्राथमिकता डॉक्टरेट करने की है.