scorecardresearch
 

गे कपल ने गोद लिए बच्चे, फिर किया यौन शोषण! इंटरनेट पर भी डालते थे फोटो, 100 साल की जेल

जॉर्जिया में एक गे कपल को गोद लिए गए बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फिर कोर्ट ने दोनों को 100 साल की सजा सुनाई.

Advertisement
X
गे कपल को 100 साल की जेल (फोटो - AI जेनरेटेड)
गे कपल को 100 साल की जेल (फोटो - AI जेनरेटेड)

एक समलैंगिक जोड़े को 100 साल जेल की सजा सुनाई गई. यह घटना जॉर्जिया के अटलांटा की. वाल्टन काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार गे कपल विलियम और जाचरी सुलॉक को 100 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. उन पर गोद लिए बेटों के साथ यौन शोषण करने का आरोप था. 

Advertisement

34 साल का जाचारी एक बैंक अधिकारी है. वहीं 36 वर्षीय विलियम एक सरकारी कर्मचारी है. समलैंगिक जोड़े ने दस और बारह साल के दो भाइयों को गोद लिया था. यह कपल नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करता था और कैप्शन देता था, हैप्पी फैमिली.

दुर्व्यवहार करते हुए बनाते थे वीडियो
इन दोनों को गिरफ्तार करने वाले और मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि गे कपल नियमित रूप से बच्चों को यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते थे और उनका वीडियो बनाते थे. बच्चे बेहद भयानक स्थिति से गुजर रहे थे. इसका खुलासा इस समलैंगिक जोड़े के एक करीबी दोस्त ने ही किया. 

वीडियो बनाकर डाल देते थे पोर्न साइट पर
दोनों मिलकर अपने गोद लिए बच्चों के साथ यौन संबंध बनाते थे और उसका वीडियो बनाकर उसे पोर्न साइटों पर साझा करते थे. कपल के कुछ करीबी दोस्तों ने पुलिस को इस बारे में बताया. उन्होंने स्नैपचैट पर बच्चों पर अत्याचार करने कुछ वीडियो अपने दोस्तों के साथ भी साझा किए थे.

Advertisement

पीड़ित बच्चों ने किया खुलासा
कोर्ट ने कहा कि आरोपियों ने अपने घर में वाकई में भयावह स्थिति बना रखी थी. दोनों ने अपनी घृणित इच्छाओं को पूरा करने के लिए बच्चों पर काफी अत्याचार किया. पीड़ित बच्चों के खुलासे के कारण प्रतिवादियों को दोषी ठहराया गया. वहीं पुलिस को पता चला कि येलोग बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे थे. 

दूसरे लोगों से भी कराते थे छेड़छाड़ 
बच्चों से दुर्व्यवहार और यौन शोषण से भी बढ़कर पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को बच्चों से छेड़छाड़ करने के लिए भी बुलाया था. साथ ही इनके अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाउनलोड किए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement