जर्मन स्लैकलाइन एथलीट्स, फ्रिडी क्यूने और लुकास इर्लमर, ने अपने साहस और बैलेंस के दम पर ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दोनों ने 2,500 मीटर (8,202 फीट) की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच बंधी स्लैकलाइन पर चलकर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस दिल थाम देने वाले पल को वीडियो में कैद किया गया, जो इंटरनेट पर वायरल है.
2021 में ब्राजील में 1,900 मीटर की ऊंचाई पर स्लैकलाइन पर चलने का रिकॉर्ड बनाने वाले ये दोनों एथलीट अब 2,500 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इंटरनेशनल स्लैकलाइन एसोसिएशन ने इसे स्लैकलाइनिंग का सबसे बड़ा मुकाम बताया है.
इस चुनौती में हवा की गति, ऊंचाई का दबाव और संतुलन बनाए रखना जैसी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्लैकलाइन को दो बड़े हॉट एयर बैलून के बीच बांधा गया था, और इन दोनों के दरमियान रास्ता पार करना किसी खतरनाक मिशन से कम नहीं था। ऊपर खुला आसमान और नीचे बेतहाशा गहराई-जरा सा भी संतुलन बिगड़ता तो जान पर बन आती.
देखें वीडियो
पुराने रिकॉर्ड्स के धुरंधर
यह पहली बार नहीं है जब क्यूने और इर्लमर ने सुर्खियां बटोरी हैं. 2019 में, इर्लमर ने 2 किलोमीटर की दूरी तय कर सबसे लंबी स्लैकलाइन वॉक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, 2017 में क्यूने ने 250 मीटर की ऊंचाई पर बिना सेफ्टी मेजर के 110 मीटर लंबी स्लैकलाइन पर चलकर अपनी काबिलियत साबित की थी.
क्या है स्लैकलाइनिंग?
स्लैकलाइनिंग एक ऐसा खेल है जिसमें एक फ्लैट वेबिंग लाइन पर चलना होता है, जो दो बिंदुओं के बीच बंधी होती है. यह खेल संतुलन, ताकत और फोकस की अद्भुत मांग करता है.
इस कारनामे के बाद क्यूने ने कहा कि उनका अगला सपना स्लैकलाइन से स्काइडाइविंग करना है। उन्होंने कहा, टयह अब तक का हमारा सबसे पागलपन भरा रिकॉर्ड है!'.