
अफ्रीकी देश घाना से खबर आई है कि यहां रहने वाला एक शख्स दुनिया का सबसे लंबा आदमी हो सकता है. इनकी पहचान 29 साल के सुलेमान अब्दुल सालेद के तौर पर हुई है. सुलेमान का कहना है कि उन्हें उत्तरी घाना के स्थानीय अस्पताल ने बताया है कि उनका कद 9 फीट 6 इंच तक पहुंच गया है. हालांकि, एक रिपोर्टर ने जब लंबाई मापी तो सुलेमान की लंबाई 7 फीट 4 इंच निकली.
बता दें कि दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है. तुर्की में रहने वाले 40 साल के सुल्तान कोसेन के नाम वर्तमान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं, सुलेमान का कहना है, "मैं अब भी बढ़ रहा हूं, हर तीन से चार महीने में मेरी लंबाई बढ़ती है... अगर आप मुझे तीन से चार महीने बाद देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरी लंबाई बढ़ गई है."
bbc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमान कुछ साल पहले ही गिगैनटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित हुए थे. इसकी वजह से उनकी लंबाई जरूरत से ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसके चलते उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वह हर महीने डॉक्टर के पास जाते हैं. जब अस्पताल की नर्स ने उनकी लंबाई मापी तो वह हैरान रह गईं, उन्होंने कहा कि तुम स्केल से भी ज्यादा लंबे हो गए हो. सुलेमान का कहना है कि उनकी लंबाई अब भी रुक नहीं रही है, वो बढ़ती ही जा रही है. इससे डॉक्टर भी हैरान हैं क्योंकि उन्हें पहले कभी ऐसा मामला देखने को नहीं मिला है.
नर्स को लंबाई मापने में दिक्कत आई
जब नर्स सुलेमान की लंबाई माप रही थीं, तो उन्हें दिक्कत आई, जिसके बाद उन्होंने अपने सहकर्मी को बुलाया. जब सहकर्मी भी ठीक से लंबाई नहीं माप सका तो और डॉक्टर, नर्स बुलाए गए.
सुलेमान का कहना है कि उनकी लंबाई अब उनके पड़ोस में मौजूद कई घरों की लंबाई से भी अधिक हो गई है. जब दीवार से लंबाई मापने की बात कही गई, तो इन्हें काफी मुश्किल से एक ऊंची इमारत मिल पाई. इसके बाद इंच टेप की मदद लेकर उनका कद मापा गया.
22 साल की उम्र में मालूम हुआ
सुलेमान को अपनी लंबाई के अनियंत्रित तरीके से बढ़ने का पता तब चला जब वह 22 साल के थे और राजधानी अक्करा में रहते थे. सुलेमान अब कसाई का काम करते हैं और ड्राइविंग स्कूल की फीस के लिए पैसे बचाते हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन उन्हें अहसास हुआ कि उनकी जीभ काफी ज्यादा बढ़ गई है और वो मुंह में फिट नहीं हो पा रही जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. इसके बाद वह दवा की दुकान पर गए, ताकी उनकी परेशानी के लिए कुछ मिल सके. बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उनकी न केवल जीभ, बल्कि शरीर का हर हिस्सा बढ़ रहा है.
सुलेमान को मारफान सिंड्रोम भी है, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टेढ़ी हो रही है. ये अनुवांशिक बीमारी है, जो शरीर के कनेक्टिव टिशूज को प्रभावित करती है. इससे शरीर के अंग असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं. अधिक गंभीर जटिलता जब होती है, जो हृदय में भी दिक्कत होने लगती है. डॉक्टरों ने उन्हें इतना तक कह दिया था कि ग्रोथ को रोकने के लिए उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन करना पड़ सकता है. हालांकि घाना का पब्लिक हेल्थकेयर इंश्योरेंस इस स्थिति को कवर नहीं करता है, वह केवल बेसिक ट्रीटमेंट ही देता है.