scorecardresearch
 

Ghaziabad Election Results 2022: साहिबाबाद के विधायक ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, बना रिकॉर्ड

Ghaziabad Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: गाजियाबाद जिले में 5 विधानसभा सीट हैं. इनमें गाजियाबाद, लोनी, मोदी नगर, मुरादनगर, साहिबाबाद शामिल हैं. साहिबाबाद सीट से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना है.

Advertisement
X
साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा
साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में हैं 5 विधानसभा सीट
  • नोएडा के विधायक का तोड़ा रिकॉर्ड

Ghaziabad Vidhan Sabha Chunav Results 2022 News: पांच राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के एक विधायक ने यूपी ही नही बल्कि देश की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद है और बीजेपी के प्रत्याशी सुनील शर्मा ने विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.  सुनील ने सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 214845 मतों से हराया.  इस जीत से नोएडा के विधायक पंकज सिंह का रिकार्ड टूट गया.  नोएडा के विधायक पंकज सिंह रिकॉर्ड करीब एक लाख अस्सी हजार वोटों से जीत दर्ज की तो एक रिकार्ड बना था. दरअसल 2019 के  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट पर एक लाख 65 हजार 265 वोटों के अंतर से जीत हासिल करके भाजपा के गोपीचंद पडलकर को हराया था.  पंकज ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के रिकार्ड को तोड़ दिया. 

Advertisement

2017 में सुनील शर्मा बने थे विधायक 

पिछले 2017 के  विधानसभा चुनाव में साहिबाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की थी. चुनाव में 262741 वोट मिले. उस वक्त कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अमरपाल शर्मा को 112056 वोट मिले थे.  उस वक्त भी भाजपा ने 150685 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. साहिबाबाद विधानसभा के लोगों के लिए मुख्य मुद्दा इलाके में सरकारी अस्पताल की मांग थी. 

गाजियाबाद जिले में कुल मिलाकर 54.92 फीसदी मतदान हुआ था. सबसे ज्‍यादा वोटिंग मोदीनगर में हुई तो सबसे कम वोटिं साहिबाबाद में देखने को मिली. गजियाबाद में 51.57%, लोनी में 61.49%, मोदी नगर में  67.26 प्रतिशत, मुरादनगर में 59.72 प्रतिशत, साहिबाबाद में 47.03%  वोटिंग हुईथी. 

गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों का रिजल्‍ट 

गाजियाबाद विधानसभा चुनाव परिणाम (Ghaziabad Vidhan Sabha Result 2022): गाजियाबाद में बीजेपी ने अतुल गर्ग, कांग्रेस ने सुशांत गोयल, बीएसपी ने कृष्‍ण कुमार, समाजवादी पार्टी ने विशाल वर्मा को मैदान में थे. 2017 में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग हने जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

2022 का रिजल्‍ट: बीजेपी के अतुल गर्ग ने समाजवादी पार्टी के विशाल वर्मा को 105537 वोटों से हराया. 

लोनी विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 (Loni Vidhan Sabha Result 2022): इस सीट से राष्‍ट्रीय लोकदल ने मदन भइया,  बीएसपी ने अखिल, बीजेपी ने नंदकिशोर, कांग्रेस ने मोहम्‍मद यामीन मलिक, आप ने सचिन कुमार शर्मा, एआईएमआईएम ने मेहताब को मैदान में उतारा था. 2017 में इस सीट से बीजेपी के नंदकिशोर ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी नंदकिशोर जीते उन्‍होंने मदन भइया को 8676 वोटों से हराया. 

मोदी नगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 ( Modi Nagar Vidhan Sabha Result 2022): इस सीट से  राष्‍ट्रीय लोकदल ने सुदेश शर्मा, बीजेपी ने डॉ मंजू शिवाच, बीएसपी ने डॉ पूनम गर्ग, आप ने हरिंद्र कुमार शर्मा को मैदान में उतारा था. 2017 में इस सीट पर बीजेपी की डॉ मंजू सिवाच ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी उन्‍होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की और फिर से RLD के सुदेश शर्मा को 34619 वोटों से हराया. 

मुरादनगर विधानसभा चुनाव परिणाम (Muradnagar Vidhan sabha Result 2022):  इस सीट से बीजेपी ने अजीत पाल त्‍यागी, आप ने महेश त्‍यागी, बसपा ने अयूब खान, कांग्रेस ने विजेंद्र यादव, राष्‍ट्रीय लोकदल ने सुरेंद्र कुमार मुन्‍नी को मैदान में उतारा था. 2017 में अजीत पाल त्‍यागी ने ये सीट जीती थी. इस बार भी वहीं जीते, उन्‍होंने मुन्‍नी को  97095 वोटों से हराया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement