खून का दान, महादान माना जाता है. जरूरतमंद मरीजों के लिए ये खून जीवनदान से कम नहीं होता. वैसे स्वेच्छा से खून दान करने वालों की कमी नहीं है लेकिन गाजियाबाद में रोटरी क्लब ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है.
गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में रक्तदान के लिए मंगलवार को कैंप लगाया गया. साथ ही ये एलान किया गया कि जो कोई एक यूनिट रक्त दान देगा उसे JIO सिमकार्ड एक्टिवेट कर मुफ्त में दिया जाएगा. जैसे ही इस ऑफर की जानकारी मिली कैंप में खून दान करने वालों की लंबी लाइन लग गई.
बता दें कि JIO सिम में इस साल 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G समेत अनेक सुविधाएं फ्री होने से लोगों के बीच इसे पाने की होड़ लगी है. कैंप में खून दान करने आने वालों को आधार कार्ड, 4G मोबाइल फोन और अपना फोटो साथ लाने के लिए कहा गया है. सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के कर्मचारी कैंप में मौजूद रहकर लोगों को सिम एक्टिवेट करके दे रहे हैं.