scorecardresearch
 

खिड़की से विशालकाय सांप बेडरूम में घुस रहा था, दहशत में घर वालों ने किया ये काम!

मौके पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि उसने इतना बड़ा सांप रिहायशी इलाके में पहले कभी नहीं देखा था. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे करीब 18 फीट लंबा एक अजगर घर की छत से लटका हुआ है. उसका एक सिरा छत पर है तो दूसरा कमरे में. वो घर में घुसने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
खिड़की से घर में घुस रहा था अजगर, नीचे गिरा (Pic- twitter)
खिड़की से घर में घुस रहा था अजगर, नीचे गिरा (Pic- twitter)

एक विशालकाय सांप को खिड़की से घर में घुसने की कोशिश करता देख लोगों में हड़कंप मच गया. ये सांप इतना लंबा था कि उसका एक सिरा खिड़की के पास था तो दूसरा छत पर. जैसे ही घर वालों ने ये नजारा देखा उनके होश उड़ गए. हड़बड़ी में उन्होंने सांप को भगाने के लिए झाड़ू का सहारा लिया. सोशल मीडिया पर सांप की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे करीब 18 फीट लंबा एक अजगर घर की छत से लटका हुआ है. उसका एक सिरा छत पर है तो दूसरा कमरे में. अजगर घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन तभी घर वालों की नजर उसपर पड़ गई. पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब अजगर ने मूवमेंट की तो घरवालों में दहशत फैल गई. 

द मिरर के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के हैम्पशायर की है. जहां करीब 18 फीट लंबे और 38 किलो वजनी अजगर  (Albino Burmese Python) को एक घर की खिड़की से लटका हुआ देखा गया. अजगर को खिड़की से घर में घुसते देख लोगों के हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने घर में रखी झाड़ू के हैंडल से उसे धक्का देकर नीचे गिराने की कोशिश की. 

Advertisement

टोल प्लाजा पर मांगा आधार कार्ड तो युवक ने महिला कर्मचारी को मारा थप्पड़, Video Viral

Advertisement
Advertisement