scorecardresearch
 

गिलानी-कयानी रिश्‍ते तनावपूर्ण लेकिन स्थिर!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी और पाक फौज के मुखिया जनरल अशफाक परवेज कियानी के बीच रिश्तों में नरमी आती दिख रही है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी और पाक फौज के मुखिया जनरल अशफाक परवेज कियानी के बीच रिश्तों में नरमी आती दिख रही है.

Advertisement

शनिवार को कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक में पीएम गिलानी ने सेना की जमकर तारीफ की. हालांकि कियानी अब भी इस बात पर अड़े हैं कि सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पीएम गिलानी स्पष्टीकरण दें.

कियानी ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात के दौरान ये मांग दो टूक तरीके से रखी.

Advertisement
Advertisement