पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी और पाक फौज के मुखिया जनरल अशफाक परवेज कियानी के बीच रिश्तों में नरमी आती दिख रही है.
शनिवार को कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक में पीएम गिलानी ने सेना की जमकर तारीफ की. हालांकि कियानी अब भी इस बात पर अड़े हैं कि सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पीएम गिलानी स्पष्टीकरण दें.
कियानी ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात के दौरान ये मांग दो टूक तरीके से रखी.