scorecardresearch
 

'मौत का इंतजार नहीं कर सकती...', इस लड़की ने कर रखी है अपने अंतिम संस्कार की प्लानिंग! बोली- ये गाने जरूर बजवाना

इस लड़की को कैंसर की बीमारी है और जीने के लिए वक्त काफी कम बचा है. वो जिंदगी का हर पल जीना चाहती है. बैठकर मौत का इंतजार नहीं करना चाहती. उसने अपने अंतिम संस्कार के लिए गानों की प्लेलिस्ट तैयार की है

Advertisement
X
कैंसर पीड़ित लड़की ने अपनी प्लेलिस्ट तैयार की (तस्वीर- इंस्टाग्राम / osteo_sarcomafighter)
कैंसर पीड़ित लड़की ने अपनी प्लेलिस्ट तैयार की (तस्वीर- इंस्टाग्राम / osteo_sarcomafighter)

एक 17 साल की लड़की ने अपने खुद के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है. उसने एक प्लेलिस्ट तैयार की है, जिसमें उसके पसंदीदा गाने हैं. ये लड़की कैंसर से पीड़ित है. ब्रिटेन के कार्डिफ की रहने वाली इस लड़की का नाम एडेन लुइस है. उसे पता है कि उसके पास अब जीने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन अब वो बैठकर मौत का इंतजार नहीं करना चाहती. वो इस बात पर जोर दे रही है कि जिंदगी केवल जीने के लिए होती है. एडेन हर पल अच्छा महसूस करना चाहती है, इसलिए वो अपने स्कूल का इवेंट देखने भी गई. 

Advertisement

वो 21 जून को अपने आयडल हैरी स्टाइल्स का कॉन्सर्ट देखने गई. उसका कहना है कि जब उसकी मौत हो जाए, तब उसके अंतिम संस्कार में उसके पसंदीदा गाने बजने चाहिए. प्लेलिस्ट में हैरी स्टाइल्स के दो गाने शामिल हैं. एडेन का कहना है, 'मैं पूरे दिन रिपीट मोड में हैरी के गाने सुनती हूं. उनके गाने मुझसे कुछ कहते हैं और मेरे अंतिम संस्कार की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. कैंसर की इस यात्रा में और दुनिया को छोड़कर जाते समय मुझे कैसा महसूस करना चाहिए, इसे लेकर हैरी के गानों के लिरिक्स ने मेरी मदद की है.'

व्हीलचेयर पर बैठकर देखा कॉन्सर्ट

एडेन की मां का कहना है कि कॉन्सर्ट की रात काफी शानदार थी. एडेन व्हीलचेयर पर बैठी थी. उसे संगीत काफी पसंद आया. सब अपनी सीट पर बैठकर नाच और गा रहे थे. उन्होंने कहा, 'उन गानों को सुनते वक्त हमारी आंखों से कुछ आंसू भी छलक आए, जो एडेन की अंतिम संस्कार की प्लेलिस्ट में शामिल हैं. मेरे लिए एडेन को एक बार फिर एडेन की तरह देखना शानदार था. हमने जापानी रेस्त्रां में खाना खाया और कार्डिफ में कपड़े देखके और साथ में मेकअप करके अच्छा समय बिताया.'

Advertisement

2020 में कैंसर का पता चला

उन्होंने कहा, 'उस एक रात हम कैंसर को भुलाकर सिर्फ हंसे और मजाक किया.' द सन की रिपोर्ट के अनुसार, एडेन जून 2020 में बोन कैंसर से पीड़ित हुई थीं. उस साल उनकी कीमियोथेरेपी हुई और दाईं जांघ से 13 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी हुई. इसके बाद कैंसर फिर से लौट आया. उनके घुटने का भी ऑपरेशन हुआ. अब वो ओस्टियोसारकोमा से पीड़ित हैं और कैंसर उनके फेफड़ों तक फैल गया है. उनका कहना है कि उनकी आखिरी इच्छा पहले किस की है, जो कि बाकी सामान्य लड़कियों की होती है.

जिंदगियों में आगे बढ़ गए दोस्त

अब कॉलेज में जानवरों की देखभाल से जुड़ी पढ़ाई करने वाली एडेन ने कहा, 'जब मैं अस्पताल में थी और स्कूल को याद कर रही थी, तब मुझे महसूस हुआ कि मेरे दोस्त मेरे बिना ही बड़े हो गए हैं और जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. उनके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं, जबकि मेरे ब्लड टेस्ट हो रहे थे और मैं टॉक्सिक केमिकल ले रही थी. वो पार्टी कर रहे थे और मैं उलटी. मैं 24/7 थकी हुई और दर्द में रहती हूं. मुझे बहुत कुछ याद आता है.' एडेन अपनी 39 साल की मां टेस, सौतेले पिता कैमरन (39), छह साल के भाई लोगान और दो साल की बहन फाओरा के साथ रहती हैं. एडेन को 2022 में पता चला था कि वो ज्यादा नहीं जी पाएंगी.

Advertisement

इन चीजों से बढ़ता है कैंसर का खतरा, सावधान!

Advertisement
Advertisement