scorecardresearch
 

प्रेमी को लड़की ने अखबार के जरिये किया 'एक्सपोज', लिखवाया ये मैसेज...

एक लड़की के अखबार में दिए विज्ञापन की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने यह विज्ञापन अपने प्रेमी के खिलाफ प्रकाशित करवाया है. इसे लड़की का ओपन लेटर माना जा रहा है. लड़की ने अपना नाम जेनी बताया है. जेनी के विज्ञापन में स्टीव नाम के लड़के का जिक्र है, जिसे वह धोखेबाज बता रही हैं और कहती हैं कि इसके बारे में अब पूरे शहर को पता चल जाएगा.

Advertisement
X
अखबार ने कहा- हमें नहीं पता कि यह स्टीव कौन है (Credit- Mackay and Whitsunday Life)
अखबार ने कहा- हमें नहीं पता कि यह स्टीव कौन है (Credit- Mackay and Whitsunday Life)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की ने स्टीव को बताया धोखेबाज
  • लड़की ने अपना नाम जेनी बताया

स्थानीय न्यूजपेपर में प्रकाशित एक विज्ञापन की खूब चर्चा हो रही है. इस विज्ञापन को एक लड़की ने स्टीव नाम के लड़के के लिए प्रकाशित करवाया है. लड़की ने बताया है कि इस विज्ञापन के जरिए वह पूरे शहर को बताना चाहती है कि स्टीव कितना बड़ा चीटर है.

Advertisement

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. विज्ञापन को Mackay & Whitsunday Life न्यूजपेपर के क्वींसलैंड एडिशन में प्रकाशित किया गया है. जेनी नाम की एक लड़की ने 12 अगस्त के एडिशन के लिए यह विज्ञापन दिया था.

लड़की ने इस ओपन लेटर में लिखा- डियर स्टीव, मैं उम्मीद करती हूं कि तुम उसके साथ खुश होगे. अब पूरे शहर को पता चल जाएगा कि तुम कितने बड़े चीटर हो. लेटर में लड़की ने अपना नाम जेनी बताया है. विज्ञापन के आखिर में लिखा था- P.S. मैंने इस विज्ञापन का पेमेंट तुम्हारे क्रेडिट कार्ड से किया है.

अखबार के चौथे पन्ने पर इस ओपन लेटर के प्रिंट होने के बाद से Mackay & Whitsunday Life न्यूजपेपर को दर्जनों मैसेज मिले हैं. अखबार ने कहा- हमें नहीं पता कि यह स्टीव कौन है, लेकिन जाहिर है कि वह बहुत ही बुरा इंसान होगा. अखबार ने यह भी कहा- हम जेनी की कोई भी जानकारी शेयर नहीं करेंगे. 

Advertisement

हालांकि, जेनी का आखिरी बदला कारगर साबित नहीं हुआ. Mackay & Whitsunday Life न्यूजपेपर की तरफ से कहा गया- हम लोगों ने उस क्रेडिट कार्ड से विज्ञापन का चार्ज नहीं वसूला है.

newspaper

लेकिन जेनी के इस कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. एक शख्स ने कहा- जेनी जैसे लोगों को अपना दोस्त बनाना चाहूंगा. दूसरे ने कहा- जेनी मेरी न्यू फेवरेट है.

विज्ञापन को पढ़ने के बाद लोगों का गुस्सा स्टीव पर फूटा. एक शख्स ने लिखा- स्टीव पर कभी विश्वास मत करना. दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा- जो लोग भी स्टीव और जेनी नाम के इंसान को जानते होंगे उनके कान खड़े हो गए होंगे.

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि स्टीव और जेनी की कहानी सच नहीं है. यह बस एक मार्केटिंग टैक्टिक्स है. एक यूजर ने लिखा- यह एक PR स्टंट है. दूसरे ने लिखा- अपने पेज पर लाइक्स और रीडर्स पाने का यह एक अच्छा तरीका है.

Advertisement
Advertisement