असुरक्षित यौन संबंधों के कारण एचआईवी होने का खतरा रहता है. सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. टीवी पर अनचाहे गर्भ और एचआईवी से सुरक्षित रहने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करने की हिदायत देने वाले विज्ञापनों की भी भरमार है, लेकिन अब भी भारतीय पुरुष कंडोम को लेकर वर्जनाएं पाले हुए हैं.
ऐसे में एक लड़की मुंबई की सड़कों पर निकली और उसने आते-जाते राहगीरों से पूछा कि इस इलाके में कंडोम कहां मिलेगा. लड़की के खुलेआम कंडोम के बारे में पूछने पर किसी ने माथा पीट लिया तो किसी ने अपनी जेब से कंडोम निकालकर उसे दे दिया. एक व्यक्ति ने तो लड़की को बताया कि अगर उन्हें कंडोम चाहिए तो पान वाले के पास जाएं.
कंडोम का नाम सुनते ही लोगों की अजीब-अजीब प्रतिकियाएं देखने को मिलीं. यही नहीं उस लड़की ने महिलाओं से भी कंडोम के बारे में पूछा, तो ज्यादातर इस बारे में बात ही नहीं करना चाहती थीं. जिंदगी आपकी है, फैसला आपको लेना है. खुद को और अपने साथी को एचआईवी और अन्य यौन रोगों से बचाएं, कंडोम का इस्तेमाल करें.
वैसे आपको बताते चलें कि 2013 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में हर साल करीब 18 लाख लोग असुरक्षित यौन सबंधों के कारण मर जाते हैं. इनमें से 2 लाख भारतीय होते हैं और चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से भी ज्यादातर की उम्र 16 से 35 साल के बीच होती है.
देखें लड़की का मुंबई की सड़कों पर राहगीरों से कंडोम के बारे में पूछने का वीडिया. यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है.