scorecardresearch
 

'बॉयफ्रेंड बनो, दूंगी 57 लाख सैलरी', करोड़पति लड़की को मिला नया प्यार

17 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाली एक लड़की की लव स्टोरी वायरल हो रही है. कपल ने साथ घूमते और पार्टी एन्जॉय करते वीडियो शेयर किए थे. बता दें कि लड़की ने 9 करोड़ 45 लाख रुपये की लॉटरी जीती थी. वो इतनी बड़ी रकम लॉटरी में जीतने वाली सबसे युवा लड़की बनी थी. 

Advertisement
X
17 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाली लड़की ने शेयर की लव स्टोरी (Pic- Jane Park/Insta)
17 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाली लड़की ने शेयर की लव स्टोरी (Pic- Jane Park/Insta)

महज 17 साल की उम्र में करोड़पति बनी लड़की की लव स्टोरी वायरल हो रही है. लड़की का नाम जेन पार्क (Jane Park) है. जेन अब 26 साल की हो चुकी हैं. वह स्कॉटलैंड के Edinburgh की रहने वाली हैं. जेन ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कपल प्यार में डूबे दिखते हैं. वीडियो में लड़की ने कहा कि मुझे मेरा प्यार मिल गया है. 

Advertisement

2013 में जब जेन 17 साल की थीं तब उन्होंने 9 करोड़ 45 लाख रुपये की EuroMillions Lottery जीती थी. वो इतनी बड़ी रकम लॉटरी में जीतने वाली सबसे युवा लड़की बन गई थीं. 

जेन ने एक वक्त में यह कहकर सुर्खियां बटोरी थीं कि जो कोई भी उनका बॉयफ्रेंड बनेगा वह उसे 57 लाख रुपये सालाना की सैलरी देंगी. इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक वेबसाइट लांच की थी, जिसपर हजारों लड़कों के आवेदन आए थे.

हाल ही में जेन पार्क ने टिकटॉक पर एक के बाद एक कई वीडियो शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि मुझे प्यार मिल गया है. एक वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- लड़के को जन्मदिन मुबारक हो.

जेन पार्क (Pic- Insta)

बता दें कि जेन पार्क का अपने पहले बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है. जेन मॉडल होने के साथ-साथ और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. यहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.

Advertisement
बॉयफ्रेंड ली के साथ जेन पार्क

जेन अपने नए वीडियो में एक अजनबी लड़के के साथ नजर आ रही हैं. एक जगह वो बाथटब में नजर आए तो एक जगह मार्केट में घूमते. एक वीडियो में जेन उसे किस करती दिखाई दीं. ये सब देखकर पहले लोगों को लगा कि लड़का जेन पार्क का का कोई फैन होगा, लेकिन बाद में जेन ने खुद बताया कि ये उनका नया बॉयफ्रेंड है. जेन ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम Lee बताया.

Advertisement
Advertisement