scorecardresearch
 

15 साल की ये लड़की महीने के कमाती है एक करोड़ रुपये!

सोशल मीडिया पर इसाबेला बारेट (Isabella Barrett) के 16 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वह 'द नेक्‍स्ट बिग थिंग' डॉक्‍युमेंट्री में भी नजर आ चुकी है. जब उनकी उम्र महज 6 साल थी, वह करोड़पति बन गई थीं. वह न्‍यूयॉर्क फैशन शो में भी मॉडलिंग करते हुए नजर चुकी हैं. इसाबेला की कहानी ने कई लोगों को प्रभावित किया है.

Advertisement
X
इसाबेला बारेट की सक्‍सेस स्‍टोरी ने कई लोगों को प्रभावित किया है (Credit: Isabella Barrett)
इसाबेला बारेट की सक्‍सेस स्‍टोरी ने कई लोगों को प्रभावित किया है (Credit: Isabella Barrett)

15 साल की लड़की ने अपनी जिंदगी में वह मुकाम हासिल किया है जो इतनी इस उम्र में कम ही लोग हासिल कर पाते हैं. यह लड़की जब 6 साल की ही थी तो वह करोड़पति बन गई थी. अब वह महीने के करीब एक करोड़ रुपये कमा रही है. वह मॉडलिंग करने के साथ मशहूर ब्रांड्स एंडोर्स को करती हैं.

Advertisement

इनका नाम है इसाबेला बारेट (Isabella Barrett). 6 साल की उम्र में वह पॉपुलर अमेरिकी 'TLC Show' में कपड़ों और ज्‍वेलरी बिजनेस लॉन्‍च करने के बाद नजर आई थीं.

इसाबेला ने 'न्‍यूयॉर्क फैशन वीक' में मॉडलिंग करते हुए खुलासा किया था कि उन्‍होंने खुद का ब्रांड 'हाउस ऑफ बरेटी' (House of Barretti) लॉन्‍च किया है. 

इसाबेला ने खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया. अब वह 1.6 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की Lamborghini कार खरीदने जा रही हैं.

टीचर बनना चाहती हैं इसाबेला
इसाबेला खुद की तुलना हन्‍नाह मोंटाना (Hannah Montana) से करती हैं. जिंदगी में इतनी सफलता प्राप्‍त करने के बावजूद इसाबेला टीचर बनना चाहती हैं. इसाबेला ब्‍यूटी पेजेंट करियर के दौरान 55 क्राउन और 85 टाइटल जीत चुकी हैं. वह कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती हैं. इसाबेला की गिनती अब सफल इंटरप्रेन्योर के तौर पर होती है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इसाबेला के 16 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं, वह अमेजन पर आई डॉक्‍युमेंट्री 'द नेक्‍स्ट बिग थिंग' (The Next Big Thing) में भी नजर आ चुकी हैं. 

मां को मेकअप की वजह से सुननी पड़ी आलोचना 
एक वक्त में इसाबेला की मां को आलोचना झेलनी पड़ी थी क्योंकि उन्‍होंने बहुत ही कम उम्र में अपनी बेटी का मेकअप किया था और काम करने के लिए भेजा. वहीं, इसाबेला ने कहा कि कई लोग उनकी तरह बनना चाहते हैं, ऐसे में उन्‍हें अपनी भूमिका काफी बड़ी लगती है. 

 

Advertisement
Advertisement