scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के घर वालों ने लजीज खाना नहीं परोसा, लड़की ने तोड़ा रिश्ता!

लड़की पहली बार बॉयफ्रेंड के माता-पिता से मिलने पहुंची थी. उसे उम्‍मीद थी कि लजीज खाना परोसा जाएगा. लेकिन, उसकी उम्‍मीद से इतर उसे सादा खाना परोसा गया. इस पर लड़की बुरी तरह निराश हो गई. इसके बाद उसने अपने बैग पैक किए और लड़के से ब्रेकअप कर उसके घर से निकल गई.

Advertisement
X
लड़की ने कर लिया लड़के से ब्रेकअप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
लड़की ने कर लिया लड़के से ब्रेकअप (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

लड़की ने केवल इस बात पर बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया क्‍योंकि उसे बहुत ही साधारण खाना परोसा गया. लड़की पहली बार लड़के के घर पर उसके माता-पिता से मिलने पहुंची थी. लड़की को जो खाना दिया गया उसकी फोटो-वीडियो उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. यह मामला चीन की सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement

ब्रेकअप का यह अजीबोगरीब मामला चीन के दक्षिणी-पश्चिमी प्रोविंस सिचुआन के सुकान सिक्‍सुन में सामने आया. लड़की की पहचान जाहिर नहीं की गई है. लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की उम्र करीब 20 साल है. 

यह लड़की पहली बार बॉयफ्रेंड के माता-पिता से मिलने के लिए ढाई घंटे की यात्रा कर पहुंची थी. लड़की ने कहा कि जैसे ही वह अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंची तो उसने देखा कि टेबल पर खाना पहले से ही मौजूद है.

लड़की ने इस दौरान एक वीडियो भी बनाया, वीडियो में दिख रहा है कि लड़के के मां-बाप ने भोजन में नूडल्‍स, फ्राइड एग, दलिया, स्टिर फ्राइड डिश और एसोर्टेड कोल्‍ड डिश परोसी. 

इतने पकवान होने के बावजूद लड़की निराश हो गई. दरअसल, लड़की पहली मुलाकात में इससे भी ज्‍यादा लजीज खाने की उम्‍मीद कर रही थी. 

Advertisement

सुकान सिक्‍सुन (Sukan Shixun) से इंटरव्‍यू के दौरान लड़की ने कहा, 'उसने (बॉयफ्रेंड ने) मुझे बताया कि सामान्‍य लोग अपनी रोजाना की जिंदगी में यही सब खाना खाते है.' लड़की ने कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड को अच्‍छी तरह से यह बात मालूम थी कि मुझे नूडल्‍स पसंद नहीं हैं. करीब दो दिन के बाद लड़की ने फैसला किया वह अपने बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ और ज्‍यादा दिनों तक नहीं रह सकती है. इसके बाद उसने अपने बैग पैक किए और लड़के से ब्रेकअप कर लिया.

लड़की के वीडियो को 70 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. वहीं, 5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी थे जो लड़की का सपोर्ट करते हुए दिखे. कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्‍होंने कहा कि जानबूझकर लड़की को ऐसा खाना परोसा गया.

'अच्‍छा हुआ पहले ही पता चल गया'
एक शख्‍स ने लिखा कि अच्‍छा हुआ लड़की को लड़के के परिवार के बारे में पहले ही पता चला गया. वहीं, एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि इस लड़के का परिवार अमीर है या गरीब, इस बारे में बात नहीं की जानी चाहिए, लेकिन कोई भी तुम्‍हें (लड़की) सीरियसली नहीं ले रहा है.

चीन के ही शांक्‍सी प्रोविंस के एक गांव में रहने वाले शख्‍स ने लिखा कि जो खाना लड़की को परोसा गया, वही खाना हमारे घर में ही खाया जाता है, हम भी हर दिन नूडल्‍स खाते हैं, कई बार हमारा भोजन 3-4 दिन तक रखा रहता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement