scorecardresearch
 

नशे में धुत हुआ बॉयफ्रेंड तो कंधे पर उठाकर घर ले गई गर्लफ्रेंड, VIDEO

वीडियो में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिख रही है. बॉयफ्रेंड नशे में था, इसलिए लड़की उसे उठाकर गंतव्य तक ले जा रही थी. इस वीडियो को टिकटॉक पर अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
लड़के को कंधे पर उठाकर ले जाती दिखी लड़की (फोटो: टिकटॉक)
लड़के को कंधे पर उठाकर ले जाती दिखी लड़की (फोटो: टिकटॉक)

सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिख रही है. बताया गया कि बॉयफ्रेंड नशे में धुत हो गया था, इसलिए गर्लफ्रेंड उसे उठाकर घर ले जा रही थी. टिकटॉक पर इस वीडियो को अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना न्यू ईयर की शाम की है. एक लड़की बॉयफ्रेंड संग पार्टी के लिए गई थी. लेकिन बॉयफ्रेंड इतना नशे में हो गया कि उसका चलना मुश्किल हो गया था. ऐसे में लड़की ने उसे अपने कंधे पर उठा लिया. बीच सड़क जिसने भी लड़की को देखा वो हैरान रह गया. 

कपल के इस 11 सेकंड के वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर अपलोड किया गया. जहां इसे करीब 4 मिलियन (40 लाख) व्यूज मिल चुके हैं. हालांकि, वीडियो में लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया. हां, ये जरूर बताया गया कि वीडियो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है. 

पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा- ऐसी गर्लफ्रेंड मिलना मुश्किल है, तो किसी ने कहा- पार्टनर हो तो ऐसा. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को Prank बताया है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की बॉयफ्रेंड को अपने कंधे पर उठाकर चल रही है. बॉयफ्रेंड का वजन ज्यादा होने का कारण बीच-बीच में वो उसे संभाल भी रही है. आसपास लोग आ-जा रहे हैं और उसे देख रहे हैं. कुछ लोग कपल की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद करते भी दिखे. 
 
 

Viral Video: क्या होता है पुलिस हूटर का शाब्दिक अर्थ, DSP ने समझाया

Advertisement
Advertisement