एक ब्रिटिश लड़की ने डेटिंग साइट (Dating Site) पर मिले लड़के द्वारा धोखा दिए जाने की कहानी ऑनलाइन शेयर की है. पहली बार डेटिंग साइट पर मिलने के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और बातचीत करने लगे. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. लड़की उस लड़के के साथ शादी के सपने संजोने लगी, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सबकुछ बदलकर रख दिया.
लड़की को एक करोड़ रुपये की चपत लगाकर लड़का 'मर गया'. लड़की ने खुद उस धोखेबाज लड़के की कहानी बताई है, जिसने Dating Site पर 'प्यार भरी' बातें करने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी की. आइए जानते हैं पूरा किस्सा...
दरअसल, लड़की ने Metro.co.uk साइट पर अपनी इस कहानी को शेयर किया है. लड़की का नाम गोपनीय रखा गया है. लड़की के मुताबिक, वो निक नाम के युवक से अप्रैल, 2020 में डेटिंग साइट पर मिली थी. चंद दिनों बाद ही उसे लगने लगा कि वह सच्चा और देखभाल करने वाला शख्स है. कुछ दिनों में ही दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान किया और WhatsApp व कॉल पर बात करना शुरू कर दिया.
शादी के सपने संजोने लगी
लड़की कहती है कि हमने एक-दूसरे की कहानियां साझा करना शुरू किया. ऐसा लगा कि वह मुझे सुन रहा है, समझ रहा है, लगा जैसे हम करीब आ रहे हैं. हम दोनों एक लंबी अवधि के रिश्ते में रहना चाहते थे, अगर सबकुछ ठीक चलता तो हम शादी भी करते. हालांकि, लॉकडाउन के कारण हम मिल नहीं सकते थे लेकिन मैसेज-कॉल आदि से बराबर संपर्क में रहते थे.
बहाने बनाकर लड़की से पैसे ऐंठता रहा!
वो आगे कहती है कि बात शुरू करने के करीब एक महीने बाद निक ने पहली बार मुझसे पैसे मांगे. बतौर फैशन डिजाइनर उसे एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इसी का बहाना बनाकर उसने 25 लाख रुपये मांगे. जब मैंने उसे बैंक और दोस्तों से पैसे मांगने की बात कही तो उसने टालमटोल किया. बाद में वो उसने कहा कि 10 लाख का जुगाड़ हो गया है पर 15 लाख अब भी कम हैं. मुझे थोड़ा शक हुआ लेकिन फिर भी मैंने उसे पैसे दे दिए.
और पढ़ें- 15 साल के लड़के ने चाकू की नोक पर 13 साल के बच्चे से iPhone लूट लिया!
लड़की से पैसे लेने के बाद निक ने वादा किया कि वो 10 दिन में लौटा देगा. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद वह पैसे लौटाने के बजाय तरह-तरह के बहाने बनाने लगा. इतना ही नहीं नई-नई परेशानी बताकर वह लड़की से और पैसे ऐंठता रहा. निक कभी गरीबी का बहाना बनाकर पैसे मांगता तो कभी बीमारी का. कभी तो वह कर्ज चुकाने के लिए लिए भी लड़की से पैसे मांग लेता था. लड़की कहती है कि शक होने के बावजूद ना जाने क्यों मैं निक को अपनी जमा-पूंजी देती रही.
वो आगे कहती है कि ये लेन-देन दो महीने तक चला. इस दौरान उसने लगभग आठ बार निक के बताए तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे. कुल मिलाकर उसने करीब एक करोड़ रुपये भेजे थे. जून 2020 में निक और लड़की का रिश्ता खत्म हो गया.
दरअसल, निक के कथित तौर पर बीमार होने का पता चलने के बाद लड़की ने उसे फोन किया था, तब उसकी तथाकथित बेटी द्वारा बताया गया कि निक अब इस दुनिया में नहीं रहा. जब लड़की ने कहा कहा उसने निकल को एक करोड़ उधार दिए हैं तो उसकी बेटी ने जवाब दिया- 'लौटाने पर विचार किया जाएगा.' यहीं से लड़की का शक यकीन में बदल गया कि उसके साथ धोखा हुआ है.
पैसे मिले या नहीं?
इस बारे में जब उसने पुलिस और बैंक से संपर्क किया तो जांच आगे बढ़ी. अभी तक एक बैंक से ट्रांसफर की गई रकम वापस मिल पाई है, जबकि बाकी बैंक प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. वहीं पुलिस डेटिंग ऐप से जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, लड़की ने दूसरे लोगों को ऐसे फ्रॉड के प्रति आगाह किया है और बताया है कि वो अब कभी किसी के झांसे में नहीं आएगी.