इस लड़की का दावा है कि इसने एयर फोर्स में काम करके देश की सेवा की है और अब वो बिकिनी में बीयर सर्व करने का काम करती है. 23 साल की इस लड़की का कहना है कि वो अपनी नौकरी से काफी खुश है. अब वो बिकिनी बारटेंडर के तौर पर जानी जाती है. इस लड़की का नाम चेयेन लॉन्ग है. उनका कहना है कि ग्राहकों को जब पता चलता है कि वो देश की सेवा कर चुकी हैं, तो उन्हें अच्छी खासी टिप मिल जाती है.
चेयेन का कहना है कि आमतौर पर ग्राहकों को ऐसा लगता है कि उन्हें सेना से निकाला गया है या उन्होंने कुछ महीने ही सेवा की और निकाल दिया गया. जो कि सच नहीं है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'मैं 4 साल तक एयर फोर्स में एक्टिव ड्यूटी की है. कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने तक कभी परेशानी में नहीं पड़ी. मैं एक अच्छी लड़की हूं.'
अपनी नौकरियों की तुलना की
चेयेन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दोनों नौकरियों की तुलना की. एक जिसे सम्मान की नजर से देखा जाता है और दूसरी को नहीं. उन्होंने क्लिप के टेक्स्ट में लिखा है, 'मेरी सुबह 6 से शाम 5 बजे की यूनिफॉर्म बनाम मेरी शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक की यूनिफॉर्म.'
चेयेन लॉन्ग के टिकटॉक पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका दावा है कि उन्होंने मार्च में अपना मिलिट्री का कॉन्ट्रैक्ट पूरा किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वह एक्टिव ड्यूटी पर थीं. तब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले पैसे बचाने की योजना बनाई.
उनका कहना है कि वह अब पैसा बचा रही हैं. अपने स्ट्रेस का इलाज करना रही है. एक्टिंग में करियर शुरू करने के लिए ऑडिशन दे रही हैं. चेयेन का कहना है कि चूंकि वो सेना में काम कर चुकी हैं इसलिए उन्हें लोग ज्यादा सम्मान देते हैं. इसकी वजह से उन्हें खूब अटेंशन भी मिलता है.