लोग एंटरटेनमेंट के लिए सोशल मीडिया पर डांस वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. अगर कोई वीडियो वायरल हो जाए, तो उसमें दिख रहा शख्स भी फेमस हो जाता है. इन दिनों एक महिला के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक्टर इमरान हाशनी और सनी लियोनी के गाने पिया मोरे पर डांस करती नजर आ रही है.
ये गाना 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म बादशाहो का है. इसे सिंगर मीका सिंह और नीति मोहन ने गाया है. जबकि इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. वहीं गाने को अंकित तिवारी ने कंपोज किया है.
ये वीडियो डांसर वर्तिका झा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पिया मोरे बोले बोले.' वीडियो में वह स्टाइलिश क्रॉप टॉप और बैगी जीन्स में दिखाई दे रही हैं. उनके डांस मूव्स और एनर्जी लेवल को देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इसे 2.23 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वर्तिका ने अपने वीडियो में सिंगर नीति मोहन और मीका सिंह को भी टैग किया है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'वाह. क्या एनर्जी है. ओएमजी माइंड ब्लोइंग.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप मेरी पसंदीदा डांसर हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आपका डांस अच्छा है.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'आउटस्टैंडिंग.'
वर्तिका झा पेशे से एक डांसर हैं. वो अपने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. यहां उन्हें 1.9 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनके दूसरे वीडियोज को भी इसी तरह लाखों लोगों ने देखा है. लोगों को उनका डांस खूब पसंद आ रहा है.