सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी वे आपको हंसाते हैं तो कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की भरे बाजार में डांस करते दिखाई दे रही है. इस लड़की के पीछे एक शख्स अजीबोगरीब तरीके से नाच रहा है. जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, उसकी हंसी छूट गई.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में जींस, टॉप पहने एक लड़की भीड़-भाड़ वाले बाजार में डांस करती दिख रही है. लेकिन वीडियो देखते वक्त आपका ध्यान उस शख्स पर जाएगा जो अजीबोगरीब तरीके से लड़की के पीछे नाच रहा है.
वो शख्स लड़की के डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश कर रहा है. जबकि, लड़की इस बात से बेखबर है. शख्स अपनी ही धुन में नाच रहा है. आसपास खड़े लोग उसे देखकर हंस रहे हैं. बैकग्राउंड में 'दिलबर, दिलबर...' सॉन्ग बज रहा है.
अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है pic.twitter.com/PoLcw8U5Vs
— 24 (@Chilled_Yogi) October 6, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @Chilled_Yogi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अबतक ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है.'
Hahha. I would have died of laughing if I was there in real.. 🤣🤣🤣
— Tejaswini (@tejaswinih) October 6, 2022
The guy in background has better moves 😁
— romspan (@romspan) October 6, 2022
Bass ye confidence chahiye 😂😂
— Curly Jeevi (@curlykrazy07) October 6, 2022
Kya aisa khule market mei karne se dhaniya free mei milta hai
— dr_vee (@dr_veeprakash) October 6, 2022
ई कौन है ऋतिक
— Rajesh RAJPUT (@RajeshK66912137) October 6, 2022
कुछ यूजर्स को लड़की के पीछे नाचने वाले शख्स की अजीब हरकतों पर हंसी आई, तो कुछ लोगों ने इस वीडियो को फनी बताया. एक यूजर ने लिखा- मेरी तो हंसी नहीं रुक रही. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- मजेदार वीडियो. एक और शख्स ने लिखा- रील्स के लिए लोग आजकल क्या कुछ नहीं करते.