scorecardresearch
 

मौत से खेलती है ये लड़की, सैकड़ों बार जली...आग में लेती है सांस

आग के स्टंट करने वाली एक लड़की इन दिनों चर्चा में है. टेनेसी के नेशविले की रहने वाली ग्रेस गुड एक फायर परफॉर्मर हैं. उनके द्वारा किए जाने वाली कुछ सबसे खतरनाक स्टंट्स में आग में सांस लेना और जलना है. कई बार उनका जान जाते- जाते बची है.

Advertisement
X
आग से खेलती है लड़की
आग से खेलती है लड़की

हर रोज खुद को आग में जलाना कोई आम बात नहीं है और बार- बार ऐसा रिस्क लेने के लिए भी बहुत हिम्मत चाहिए. लेकिन कुछ लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है. हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं. आग तो मानो इस लड़की की सांसों में बसी है और ये कई बार आग का स्वाद भी चख चुकी है. टेनेसी के नेशविले की रहने वाली ग्रेस गुड के लिए आग का खेल उनका पेशा और कमाई का स्रोत है.

Advertisement

काम के चलते लगीं खतरनाक चोटें

30 वर्षीय फायर परफॉर्मर और एक्रोबैट अमेरिका में कई टीवी चैनलों पर दिखाई दे चुकी हैं, उन्हें रिप्ले के बिलीव इट ऑर नॉट में फीचर किया गया था. इसके अलावा वे सर्क ड्रीम्स के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा कर चुकी हैं. लेकिन, हाई डिमांड प्रोफेश्नल होने के बावजूद, उनके काम के चलते उन्हें जितनी चोटें लगी हैं वह खतरनाक हैं.  कभी सड़कों पर परफॉर्म करके $20 डॉलर कमाने वाली ग्रेस अब जानी मानी परफॉर्मर बन गई हैं और बड़े ईवेंट करती हैं.

सैकड़ों बार बाल जले

ग्रेस के टिकटॉक अकाउंट @gracegoodcirque पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां वह रेगुलर अपने परफॉर्मेंस की क्लिप पोस्ट करती हैं. इस काम के चलते कई बार सैकड़ों बार गुड खुद और उनके बाल जले, कई बार हालत गंभीर हो गई. वह राय देती हैं कि हमें कभी किसी हाल में हेयरस्प्रे नहीं लगाना चाहिए. ये तेजी से आग पकड़ता है. 

Advertisement

'बालों में आग लगे तो पानी डाल लेती हूं'

वह बताती हैं कि मैं आम तौर पर खुले बालों में आग का खेल दिखाती हूं. लोग हैरान रह जाते हैं. कई बार बालों में आग लग जाती है तो मैं पानी डाल लेती हूं. हां, मैंने हेयर एक्सटेंशन कराए हुए हैं लेकिन वे महंगे हैं और मैं उन्हें नुकसान नहीं चाहती.

कौन सा है आग का सबसे खतरनाक खेल?

ग्रेस ने कहा कि उनके द्वारा किए जाने वाली कुछ सबसे खतरनाक स्टंट्स में आग में सांस लेना, उसे खाना और जलना है. जहां वह अपने प्रोप स्टाफ की मदद से खुद को जलाती हैं. "यह सचमुच ऐसा लगता है जैसे मैं आग के बीच में हूं. मैं वास्तव में बीच में हूं, लेकिन  अगर हवा हो तो आग जोर पकड़ लेती है और मेरा चेहरा तक जल सकता है.

जरा सी गलती से हो सकती है मौत

उन्होंने आगे कहा- "आग खाना और इसमें सांस बहुत खतरनाक है. मैं कहूंगी कि खाना और सांस लेना मेरा खास परफोर्मेंस में है लेकिन अगर आप जरा सी गलती करते हैं तो आप मर सकते हैं." मुझे बहुत चोटें आईं लेकिन 12 वर्षों के हिसाब से ये बहुत कम थीं. मुझे अपनी सुरक्षा का ख्याल है, जिसे मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement