scorecardresearch
 

MP: कोरोना वैक्सीन लगवाने गई थी लड़की, सेंटर में मचाया हंगामा, वीडियो वायरल

कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंची एक लड़की इंजेक्शन के नाम से ऐसे डरी क‍ि वह इंजेक्शन लगाने वाली नर्स से हाथ छुड़ाकर बाहर भागी. वहां कई लोगों ने पकड़कर जबरदस्ती वैक्सीन लगाई ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
वैक्सीन लगवाने गई लड़की का ड्रामा.
वैक्सीन लगवाने गई लड़की का ड्रामा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन लगवाने पहुंची लड़की इंजेक्शन से डरी
  • नर्स से हाथ छुड़ाकर हॉस्पिटल से भागी
  • स्टॉफ ने जबरदस्ती लगाया इंजेक्शन

मध्य प्रदेश में धार जिले के लेबड में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लड़की का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. एक वैक्सीनेशन सेंटर पर लड़की वैक्सीन लगवाने गई तो इंजेक्शन देखकर इतना डर गई क‍ि वहां हंगामा मच गया. 

Advertisement

दरअसल, धार जिले के लेबड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  लड़की रीना भुरला किसी कीमत पर वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं थी. घरवालों ने जैसे-तैसे उसे वैक्सीन लगवाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

नर्स से हाथ छुड़ाकर भागती युवती.
नर्स से हाथ छुड़ाकर भागती युवती.

इस वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवती वैक्सीन नहीं लगवाना चाहती उसे जब जबरदस्ती इंजेक्शन लगाया जाता है तो वह चीख-चीख कर रोती है. घरवाले जैसे-तैसे उसे पकड़कर वैक्सीन लगवाते हैं.

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से कुछ द‍िनों पहले आया जहां भगवान के नाम पर कोरोना वैक्सीन लेने से ही एक मह‍िला ने इनकार कर द‍िया.  जब उस महिला को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया, तब वो स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मंदिर ले गई. मंदिर में उसने भगवान शिव की मूर्ति पर हाथ रखा और कह दिया- मालिक ने मुझे वैक्सीन लगवाने से मना किया है. 

Advertisement

इनपुट- धार से छोटू शास्त्री की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement