scorecardresearch
 

लड़की ने चेंज किया 60 साल की मां का लुक, वायरल हुईं तस्वीरें, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

सबरीना और उनकी मां नए ट्रेंड का हिस्सा बनीं, जिसमें बेटियां मां को अपने कपड़े पहना रही हैं. इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सबरीना की मां की उम्र 60 साल है लेकिन महज कपड़ों की वजह से वह काफी कम उम्र की नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
लड़की ने मां को पहनाए अपने कपड़े
लड़की ने मां को पहनाए अपने कपड़े

सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड का हिस्सा बनते हुए एक लड़की ने अपनी मां को अपने कपड़े पहनाए, जिसके बाद उनका रूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आया. हैरानी की बात ये है कि लड़की की मां की उम्र 60 साल है. बावजूद इसके लोगों के लिए ये पता लगाना मुश्किल हो गया कि दोनों में से मां कौन और बेटी कौन है. लोगों का कहना है कि लड़की की मां अपनी उम्र से काफी युवा नजर आ रही हैं. लड़की का नाम सबरीना साब्लोस्की है. उसने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया.

Advertisement

सबरीना के इस वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और इस पर आठ मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. दरअसल टिकटॉक पर अभी एक ट्रेंड चल रहा है. इसमें बेटियां अपनी मां को अपने कपड़े पहना रही हैं. सबरीना और उनकी मां भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बनीं. वीडियो में वह कहती हैं, 'अपनी करीब 60 साल की मां को मैंने खुद में बदल दिया.' वीडियो में पहले सबरीना की मां सफेद रंग की फ्लोरल ड्रेस में नजर आती हैं. उन्होंने सफेद रंग का मोतियों का नेकलेस भी पहना हुआ है.

क्रॉप टॉप में दिखीं सबरीना की मां

लड़की ने अपनी मां का लुक चेंज किया

इसके बाद अगली क्लिप में सबरीना की मां उनके कपड़े पहनकर पूरी तरह से बदली हुई नजर आती हैं. उन्होंने क्रॉप टॉप और मिनी स्टर्ट पहना हुआ है. इन कपड़ों में वह अपनी उम्र से काफी छोटी नजर आ रही हैं. सबरीना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'लंबे समय से इंतजार था... मेरे पास वास्तव में कहने के लिए शब्द नहीं हैं.' इसके बाद वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी मां की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में उन्होंने अपनी और अपनी मां की तस्वीर का कोलाज बनाकर शेयर किया है. 

Advertisement

सबरीना के पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं ये विश्वास करने से इनकार करता हूं कि ये महिला करीब 20 साल की नहीं है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, '60??? तुम्हारी मां करीब 20 साल की लगती हैं.' वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, 'तुम्हारी मां बेहद खूबसूरत हैं, क्या ये वाकई में 60 साल की हैं.'

Advertisement
Advertisement