scorecardresearch
 

ना धोया, ना किया फ्राई... मछली को कच्चा ही खा जाती है ये लड़की! बताई वजह

लड़की बाजार से मछली खरीदती है और फिर उसे कच्चा ही खा जाती है. ऐसा करना उसे पसंद है. उसका कहना है कि उसे इसकी लत गई है. उसने अपनी इस आदत के बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement
X
लड़की ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा (फोटो- टिकटॉक)
लड़की ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा (फोटो- टिकटॉक)

18 साल की एक लड़की अपने खानपान की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. उसे कच्ची मछलियां खाना पसंद है. वह बाजार से मछली खरीदती है और फिर उसे कच्चा ही खा जाती है. उसने अपनी इस आदत के बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हैरान रह गए. उसके वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का नाम एजी वॉलर है और वह ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि वो सुपरमार्केट से मछली खरीदने के बाद उसे कच्चा ही खाना पसंद करती हैं. वॉलर ने ये भी कहा कि वो जानती हैं, ऐसा करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, मगर वो फिर भी ऐसा करती हैं.

लड़की को कच्ची मछली खाना बेहद पसंद

वीडियो में उन्हें मार्केट से मछली खरीदकर फिर कच्चा मीट खाते हुए दिखाया गया है. इसको लेकर एजी वॉलर ने बताया कि सैल्मन (Salmon) उन्हें इतना पसंद है कि वो उसे कच्चा ही खा जाती हैं. जब वो कम उम्र की थीं, तब उनके पिता उन्हें अक्सर कच्ची मछली खिलाया करते थे. लेकिन 2019 से उन्हें इसकी लत गई. सैल्मन, विभिन्न प्रजातियों की मछली के लिए दिया जाने वाला आम नाम है.

Advertisement
एजी वॉलर (फोटो- टिकटॉक)

वॉलर का वीडियो देख यूजर्स हैरान रह जाते हैं. एक यूजर ने कहा- कच्ची मछली खाने से पेट में पैरासाइट पनप सकते हैं. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा नॉन-वेजेटेरियन नहीं देखा. तीसरे ने कहा- नॉन-वेज फूड थोड़ा सलीके से खाया जाए तो बेहतर है. 

हालांकि, वॉलर लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेती हैं. उनका कहना है कि उन्हें कच्ची मछली का टेस्ट बहुत पसंद है. कई साल से इसका सेवन करने के बावजूद आज तक उनका पेट नहीं खराब हुआ है.

अचानक Unknown Number से वीडियो कॉल आए तो...

TOPICS:
Advertisement
Advertisement