कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की ने अपनी ही किडनैपिंग का झूठा नाटक रच पुलिस प्रशासन को परेशानी में डाल दिया. पकड़े जाने पर उस पर चार आरोप लगे हैं. इनमें सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी को झूठे खतरे के बारे में बताना, किसी ऐसे अपराध की झूठी सूचना देना जो घटित ही नहीं हुआ, कानून प्रशासन में बाधा डालना और शांति भंग करना शामिल है. 23 साल की इस लड़की का नाम क्लोए स्टीन है. वह अमेरिका के पेंसिल्वेनिया की रहने वाली है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 2 मई को जब पूरी साजिश का भंडाफोड़ हुआ तो क्लोए पर पुलिस ने चार आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया. उसने बताया कि वह ग्रेजुएशन में फेल हो गई थी. उसने शर्मिंदगी से बचने के लिए किडनैपिंग का नाटक किया. क्लोए ने 1 मई को रात के 10:30 बजे फोन करके बताया कि कोई पुलिस अफसर उसके पीछे पड़ गया है. इसके बाद उसके पार्टनर ने कॉल करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन नहीं लगीं. उसकी कार बीच सड़क पर मिली. जबकि क्लोए गायब थी.
तलाशी अभियान में लगा भारी पैसा
इसके बाद उसे लापता घोषित कर दिया गया. हर तरफ तलाश शुरू हुई. इलाके में हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. इसमें हजारों डॉलर खर्च हो गए. हालांकि फिर एक पुलिस अधिकारी को किसी ने सूचना दी कि सबकुछ जैसा दिख रहा है, वैसा है नहीं. पुलिस को क्लोए अपनी दोस्त के घर एकदम सुरक्षित मिली. उसने पकड़े जाने पर सबसे पहले बताया कि उसे 'खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले एक अज्ञात शख्स ने' किडनैप कर लिया था. साथ ही कहा कि उसके पास हथियार था और वो कई जगहों पर साथ लेकर गया.
अब अदालत में होना होगा पेश
पुलिस को ये कहानी बनावटी लगी. कॉलेज में फोन करने पर पता चला कि वह दो साल से क्लास अटेंड नहीं कर रही. आखिरकार क्लोए ने सब सच सच बता दिया. पुलिस ने कहा कि वह खतरे में नहीं थी, लेकिन उसके आखिरी मैसेज ने हड़कंप मचा दिया. अब उसे 25 मई को मामले की पहली सुनवाई के लिए जज के समक्ष पेश होना होगा.