सोशल मीडिया पर एक कपल की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. ये कहानी काफी दिलचस्प है क्योंकि इसमें लड़की को एक ऐसे शख्स से प्यार हो जाता है जिसने उसका फोन चोरी किया था. मतलब, लड़की को 'फोन चोर' से इश्क हो गया. खुद लड़की ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है. मामला ब्राजील का है.
ट्विटर पर @Miltonneves नाम के अकाउंट से इस ब्राजीली कपल का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें जब इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति इमैनुएला नाम की लड़की से पूछता कि वो लड़के से कैसे मिली? तो इमैनुएला कहती है- एक दिन मैं सड़क पर टहल रही थी. तभी वो मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गया. लेकिन इसके बाद वो खुद ही इसे लौटाने आया. उसकी ईमानदारी ने मुझे काफी प्रभावित किया.
वहीं, मोबाइल छीनने वाले लड़के ने कहा कि मैं एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा था. मेरे पास कोई महिला मित्र भी नहीं थी. जब मैंने चोरी किए फोन पर लड़की की तस्वीर देखी, तो उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया और मोबाइल लौटाने का फैसला कर लिया.
É só no Brasil mesmo….kkkkkkkkkkk. pic.twitter.com/EmrqKfUzZM
— Milton Neves (@Miltonneves) July 21, 2023
NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के ने कहा- मुझे मोबाइल लूटने का अफसोस हुआ. मैंने खुद से कहा आप हर दिन ऐसी खूबसूरती नहीं देखते. फिर लड़की को मोबाइल वापस कर दिया और उससे माफी मांग ली. कपल का इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने लड़के से मजाक में कहा- तो क्या आपने इमैनुएला का फोन और दिल दोनों चुरा लिया? इस पर लड़के ने जवाब दिया- बिल्कुल, ऐसा ही समझें.
फिलहाल, इमैनुएला और ये लड़का पिछले दो साल डेट कर रहे हैं. लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या लड़की के माता-पिता अपनी बेटी के पार्टनर के रूप में एक 'चोर' को स्वीकार कर पाएंगे?
इस बीच कपल की अजीबोगरीब प्रेम कहानी ने ट्विटर यूजर्स को हैरान कर दिया. उनके वीडियो को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर रिएक्ट भी किया. एक यूजर ने लिखा- प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. दूसरे ने कहा- कहीं ये Prank तो नहीं? तीसरे ने लिखा- अच्छी बात होगी लड़का अब चोरी न करे. एक अन्य यूजर ने कहा- बड़ा विचित्र मामला है ये.