scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक देख घबराई लड़की, बताया किस देश में हो रहे वायरल

इस लड़की को सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में ओल्गा लोइक नाम की ये लड़की खुद नहीं है. बल्कि उसका चेहरा है. उसने यूट्यूब पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
लड़की को सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
लड़की को सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

सोशल मीडिया जहां कुछ लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, तो वहीं इसने कुछ लोगों की जिंदगी तबाह भी कर दी है. ऐसा ही इस लड़की के साथ हुआ. वो पेशे से एक यूट्यूबर है. उसे अपने ही डीपफेक वीडियो मिले हैं. जिनका इस्तेमाल प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए किया जा रहा है. उसने इसे डरा देने वाली घटना बताया है.

Advertisement

ये लड़की यूक्रेन की यूट्यूबर है. उसे चीन के सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में ओल्गा लोइक नाम की ये लड़की खुद नहीं है. बल्कि उसका चेहरा है. उसने यूट्यूब पर इसे लेकर एक वीडियो शेयर किया है. 

लोइक दावा करती हैं कि उनके AI से बनाए गए अधिकतर डीपफेक वीडियो प्रोपेगेंडा से जुड़े हैं. ये रूस और चीन के रिश्ते मजबूत करने की वकालत करते हैं.

उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो को शेयर कर लिखा, 'इंस्टाग्राम रील्स में मजेदार डीपफेक मिलना एक आम बात हो गई है, और एक मैसेज देना दूसरी बात है, जिनसे पता चले कि चीन में प्रोपेगेंडा के लिए आपके चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो हो रहा है, उसकी तस्वीर सामने आना काफी मुश्किल है. और मैं आपके साथ ये शेयर करना चाहती हूं. कृपया सूचित करते रहें, क्योंकि हम AI से पैदा होने वाली सामग्री के युग में प्रवेश कर रहे हैं.'

Advertisement
लड़की को सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक मिले (तस्वीर- YouTube/@@olgaloiek)
लड़की को सोशल मीडिया पर अपने डीपफेक मिले (तस्वीर- YouTube/@@olgaloiek)

लोइक वीडियो में कहती हैं कि उन्हें इस बारे में उनके यूट्यूब फॉलोअर्स द्वारा भेजे गए मैसेज के बाद पता चला. जब उन्होंने इसकी जांच की तो मालूम हुआ कि उनके AI वाले वीडियो रूस से चीन को बिकने वाले आइटम में शामिल हैं.

वो आगे कहती हैं कि उनके लिए प्रोपेगेंडा नैरेटिव देखना कठिन है क्योंकि वो यूक्रेन से हैं और वीडियो "चीन-रूस की दोस्ती" के बारे में बात कर रहे हैं. लोइक के एक डीपफेक वीडियो में लोगों से पूछा जाता है कि अगर चीनी पुरुष किसी रूसी महिला से शादी करना चाहें. उन्हें आगे पता चला कि वो अकेली ऐसी नहीं हैं, जिसके साथ ये हुआ. बल्कि कई और लोगों को भी इस मुसीबत से जूझना पड़ रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement