scorecardresearch
 

VIDEO: लड़की ने पालतू कुत्ते को जबरन बीयर पिलाई, भड़के लोग, FIR दर्ज

Viral Video: पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है. एसएसपी ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी इस तरीके के वीडियो न बनाए जो कानून की नजर में अपराध हो.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़की का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लड़की का वीडियो

एक लड़की पर अपने पालतू डॉग को बीयर पिलाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो डॉग को बोतल से कुछ पिलाते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स लड़की को ट्रोल कर रहे हैं.  

Advertisement

फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने आरोपी लड़की के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. एसएसपी देहरादून, दलीप सिंह कुंवर ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी इस तरीके के वीडियो न बनाए जो कानून की नजर में अपराध हो. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में ऐसे वीडियो बनाने वाले को बख्शा नही जाएगा. उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.  

डॉग के मुंह में लगाई बोतल, और... 

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि कैसे लड़की डॉग के मुंह में जबरन बोतल लगाकर उसे बीयर पिला रही है. लड़की इस दौरान हंसती रहती है जबकि डॉग भागने के लिए इधर-उधर पैर मारता रहता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

एक यूजर ने लिखा- लाइक, कमेंट्स और व्यूज के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर बैठते. दूसरे ने लिखा- बेजूबान के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. तीसरे ने कहा- कम से कम जानवरों को तो बख्श दो. एक अन्य यूजर ने लिखा- आखिर हम कब सुधरेंगे. कई सारे लोगों ने लड़की के खिलाफ एक्शन की मांग की है.  

Advertisement

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग रील के चक्कर में हद पार करते दिखे. कभी कोई मेट्रो में डांस करता नजर आया तो कोई प्लेन में अजीबोगरीब हरकत करते देखा गया. कुछ लोग तो रेल की पटरियों पर भी वीडियोज बनाने से नहीं डरते. इन सबकी वजह सिर्फ एक- कैसे भी करके सोशल मीडिया पर वायरल होना. भले ही इसके लिए जेल जाना पड़े. 

(रिपोर्ट- सागर शर्मा)
Live TV

Advertisement
Advertisement