डेटिंग ऐप्स के जरिए एक लड़की ने अपनी दादी के लिए एक पार्टनर ढूंढ लिया और साबित कर दिया कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. इसके लिए लड़की ने दादी को बिना बताए उनकी जगह खुद कई पुरुषों से बात की. अब लड़की की दादी, एक पुरुष के साथ बड़े प्यार से रहती हैं. इसके पूरे इवेंट के बारे में लड़की ने एक वीडियो में बताया. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लड़की का नाम कार्ली है. उनके वीडियो को 4 दिनों में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो शेयर करते हुए कार्ली ने लिखा- आपकी दादी अपने लिए एक पार्टनर की तलाश करना चाहती हैं. इसलिए आप सारे डेटिंग ऐप्स को डाउनलोड करते हैं. फिर आप दादी के लिए पार्टनर ढूंढ लेते हैं. वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. अब वे दोनों अपने जीवन का सबसे खूबसूरत पल साथ में गुजार रहे हैं.
बता दें कि डेटिंग ऐप्स पर अपनी दादी की जगह कार्ली खुद पुरुषों को मैसेज करती थीं. इसके बाद उनमें से कुछ को सेलेक्ट कर कार्ली उन्हें अपनी दादी का नंबर दे देती थीं. कार्ली ने वीडियो में अपनी दादी का नाम नहीं बताया है. वहीं दादी इन सब के लिए कार्ली की शुक्रगुजार दिखती हैं.
कार्ली ने कहा- लगता है कि दादी को एक हैंडसम पुरुष से प्यार हो गया है. जो कि फोटो में उन्हें कडल करता हुआ दिखता है. उन्हें आउटिंग के लिए जाता है, वे दोनों साथ में स्विमिंग करते हैं और बीच पर साथ में फायरवर्क देखते हैं. इन सब के दौरान कार्ली की दादी मुस्कुराती दिखती हैं.
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- वे लोग साथ में एक परफेक्ट मैच की तरह दिखते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मैंने इससे क्यूट चीज अब तक नहीं देखी.